Ducati announces price hike of all bike
मुंबई : Ducati announces price hike of all bike इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी के मोटरसाइकिल के सभी मॉडल की कीमतें भारत में एक जनवरी से बढ़ जाएंगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी।
Read More : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें ये काम, जीवन में कभी नहीं छाएगी कंगाली
Ducati announces price hike of all bike डुकाटी इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी मोटरसाइकिल की पूरी श्रृंखला के दाम एक जनवरी 2023 से बढ़ जाएंगे।
इसमें कहा गया कि लागत का भार कुछ समय से कंपनी स्वयं पर ले रही थी लेकिन कच्ची सामग्री, उत्पादन और लॉजिस्टिक्स से संबंधित लागत में वृद्धि की वजह से उसे कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।
Read More : नोरा फतेही ने जैकलीन पर ठोका मुकदमा! इस मामले में 21 जनवरी को हो सकती है सुनवाई