Bharat Mobility Expo
नई दिल्ली :Bharat Mobility Expo : दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में एक फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है। इस शो में एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिल रही है। इस मोबिलिटी एक्सपो में सभी कंपनियों की गाड़ियां देखने को मिली, लेकिन इस मोबिलिटी एक्सपो में हीरो मोटर्स ने अपनी कई बाइक और स्कूटर पेश किए। जिसे हॉल नंबर 14 में रखा गया है।
Bharat Mobility Expo : लोगों को हीरो की ये गाड़ियां बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। लोग इन गाड़ियों में अपनी दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इसकी जानकारी दी है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, भारत मोबिलिटी एक्सपो में गतिशीलता के भविष्य को फिर से परिभाषित किया गया है! नवोन्मेषी और भविष्य के लिए तैयार उत्पादों के साथ भारत को आगे बढ़ाते हुए, हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ ला रहे हैं। हमसे हॉल नंबर 14 में मिलें। हीरो मोटोकॉर्प ने इस एक्सपो में अपनी Xpulse4V, Xoom160, Mavrick440, HDX440 और Xtreme125R को पेश किया है।