Hero Mavrick 440 Launch Date: Hero इस दिन लॉन्च करेगी अपनी दमदार बाइक, कीमत और फीचर्स जानें यहां
Hero Mavrick 440 Launch Date: हीरो मोटोकॉर्प आने वाली 22 जनवरी को अपनी मेवरिक 440 को लॉन्च करने के लिए तैयार है
Hero Mavrick 440 Launch Date
मुंबई : Hero Mavrick 440 Launch Date: बाइक निर्माता कंपनी हीरो अपने ग्राहकों के लिए नई बाइक पेश करते रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प इस साल की अपनी पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प आने वाली 22 जनवरी को अपनी मेवरिक 440 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह हीरो मोटोकॉर्प की फ्लैगशिप बाइक होगी, जो अपने प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और कई कंपोनेंट्स को हार्ले-डेविडसन X440 के साथ साझा करेगी। इस बाइक के हीरो मोटोकॉर्प की सबसे महंगी बाइक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इतनी होगी Hero Mavrick 440 की कीमत
Hero Mavrick 440 Launch Date: हीरो मावरिक 440 की कीमत लगभग 2 लाख रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसा होता है तो यह हार्ले-डेविडसन X440 की तुलना में ज्यादा किफायती ऑप्शन होगा, जो 2,39,500 रुपए और 2,79,500 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। लॉन्च के बाद 440cc हीरो बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक्स से होगा।
Hero Mavrick 440 में मिलेंगे ये फीचर्स
Hero Mavrick 440 Launch Date: हीरो मेवरिक 440 में X440 वाला 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन ही होगा, जो 6,000rpm पर 27bhp पावर और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क देता है। हालांकि, यह आंकड़े हीरो में अलग भी हो सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो मेवरिक 440 में हीरो करिज्मा एक्स एमएजी वाले कुछ एलिमेंट्स देखे जाने की उम्मीद है।
इसमें टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें ऐप्पल/एंड्रॉइड, दोनों डिवाइसों के साथ कंपैटेबल ऐप के जरिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी मिल सकता है। बाइक में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर और वाइड हैंडलबार जैसे रेट्रो-स्टाइल एलिमेंट्स होने की संभावना है।
दो सेगमेंट में लॉन्च होगी Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440 Launch Date: गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने दो सेगमेंट में प्रीमियम मोटरसाइकिलें पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम शामिल हैं. मेवरिक 440 अपर प्रीमियम कैटेगरी में आएगी।

Facebook



