(Hyundai 3 amazing cars, Image Credit: CarWale)
दिल्ली: Hyundai 3 amazing cars भारतीय बाजार में हुंडई इंडिया अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए तीन प्रमुख कारों के नए वेरिएंट्स लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। जिसमें से दो मॉडल हुंडई वेन्यू फेसलिस्ट और हुंडई वरना फेसलिस्ट को टेस्टिंग के समय सड़कों पर स्पॉट किए गए। तो अब इन आगामी मॉडलों की संभावित विशेषताओं और लॉन्च की जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हुंडई अपनी मशहूर SUV वेन्यू का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फेसलिफ्ट मॉडल अक्टूबर 2025 तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस नई वेन्यू को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, नया इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, यानी मौजूदा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स ही मिल सकते हैं।
हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 का नया फेसलिफ्ट वर्जन भी आने वाला है। टेस्टिंग के दौरान इसे पहली बार पिछले महीने देखा गया। इस EV में 84kWh की बैटरी दी जाएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसमें लेवल-2 ADAS, 8 एयरबैग, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स होंगे। यह प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी।
हुंडई की सेडान कार वरना का भी फेसलिफ्ट मॉडल तैयार हो रहा है। इसे हाल ही में भारत में सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया है। इसमें नया फ्रंट लुक, LED लाइटिंग और नया इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। इंजन में खास बदलाव नहीं किया जाएगा। यानी यह कार स्टाइल और फीचर्स के मामले में और बेहतर होगी।
हुंडई अपनी पॉपुलर कारों को लगातार अपडेट कर रही है ताकि वह भारतीय ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी, ज्यादा सेफ्टी और बेहतर डिजाइन दे सके। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन तीन मॉडलों का इंतजार करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।