Hyundai 3 amazing cars: हुंडई का तिहरा धमाका! ये 3 कारें बदलेंगी ऑटो इंडस्ट्री का गेम, लॉन्च से पहले ही मचा रही खलबली

Hyundai 3 amazing cars: हुंडई का तिहरा धमाका! ये 3 कारें बदलेंगी ऑटो इंडस्ट्री का गेम, लॉन्च से पहले ही मचा रही खलबली

Hyundai 3 amazing cars: हुंडई का तिहरा धमाका! ये 3 कारें बदलेंगी ऑटो इंडस्ट्री का गेम, लॉन्च से पहले ही मचा रही खलबली

(Hyundai 3 amazing cars, Image Credit: CarWale)

Modified Date: June 8, 2025 / 02:47 pm IST
Published Date: June 8, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Hyundai Venue फेसलिफ्ट अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है।
  • नई Verna का एक्सटीरियर और इंटीरियर पूरी तरह बदलेगा।
  • Hyundai इन मॉडलों से EV और प्रीमियम सेगमेंट में पकड़ मजबूत करना चाहती है।

दिल्ली: Hyundai 3 amazing cars भारतीय बाजार में हुंडई इंडिया अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए तीन प्रमुख कारों के नए वेरिएंट्स लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। जिसमें से दो मॉडल हुंडई वेन्यू फेसलिस्ट और हुंडई वरना फेसलिस्ट को टेस्टिंग के समय सड़कों पर स्पॉट किए गए। तो अब इन आगामी मॉडलों की संभावित विशेषताओं और लॉन्च की जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी मशहूर SUV वेन्यू का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फेसलिफ्ट मॉडल अक्टूबर 2025 तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस नई वेन्यू को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, नया इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, यानी मौजूदा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स ही मिल सकते हैं।

Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट

हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 का नया फेसलिफ्ट वर्जन भी आने वाला है। टेस्टिंग के दौरान इसे पहली बार पिछले महीने देखा गया। इस EV में 84kWh की बैटरी दी जाएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसमें लेवल-2 ADAS, 8 एयरबैग, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स होंगे। यह प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी।

 ⁠

नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट

हुंडई की सेडान कार वरना का भी फेसलिफ्ट मॉडल तैयार हो रहा है। इसे हाल ही में भारत में सड़कों पर टेस्ट करते हुए देखा गया है। इसमें नया फ्रंट लुक, LED लाइटिंग और नया इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। इंजन में खास बदलाव नहीं किया जाएगा। यानी यह कार स्टाइल और फीचर्स के मामले में और बेहतर होगी।

हुंडई अपनी पॉपुलर कारों को लगातार अपडेट कर रही है ताकि वह भारतीय ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी, ज्यादा सेफ्टी और बेहतर डिजाइन दे सके। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन तीन मॉडलों का इंतजार करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।