बिना पेट्रोल भी सरपट दौड़ेगी Maruti की ये दमदार SUV, महज 11000 रुपए देकर कर सकते हैं बुकिंग
बिना पेट्रोल भी सरपट दौडेगी की Maruti की ये दमदार SUV! Maruti Grand Vitara 2022: Full Features of New Grand Vitara
Grand Vitara CNG version
नई दिल्लीः Maruti Grand Vitara 2022 भारतीय बाजार में नए जनरेशन की गाड़ियों की होड़ लगी हुई है। एक से एक फीचर्स के साथ कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियां पेश की है। इसी कड़ी में देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी अपकमींग एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी ने इस कार को ऐसा डिजाइन किया है कि ये पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी।
Read More: बड़ी खबर! गिरफ्तार हुए इस राज्य के केबिनेट मंत्री, करीबी के घर से मिले थे 20 करोड़ कैश
Maruti Grand Vitara 2022 मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव सहित कुल 3 ड्राइव मोड के साथ आती है। इस कार की खासियत है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है। इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
मारुति की ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी। इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था। मारुति ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन जैसे कि मारुति अपने कॉम्पिटिटिव कीमत के लिए पहचानी जाती है उसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) रखेगी। कंपनी का दावा है कि इस SUV को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है. इस नई ग्रैंड ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इस कार में मारुति सुजुकी ने 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर दिए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स दिए गए हैं।
दरअसल कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में मारुति काफी पिछड़ती जा रही थी और इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए मारुति ने इधर कुछ महीनों में काफी तैयारी की और एक के बाद एक महीने भर के भीतर दो एसयूवी कार पेश कर दी. आने वाले कुछ दिनों में मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा भी कर देगी। ग्रैंड विटारा का मुकाबला एसयूवी की हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाइगुन, स्कोडा कुशाक और टोयोटा की नई हाइरायडर जैसी कारों से होगा. मारुति ग्रैंड विटारा की डिलीवरी इस फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी।
Read More: नहीं फंसना चाहते ट्रैफिक जाम में…तो पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों में बंद है आवागमन
मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी, जिसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल टटज् पेट्रोल इंजन शामिल है। यह SUV 4 ड्राइव मोड- म्ट, इको, पावर और नॉर्मल में मिलती है. ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-डुअलटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

Facebook



