बिना पेट्रोल भी सरपट दौड़ेगी Maruti की ये दमदार SUV, महज 11000 रुपए देकर कर सकते हैं बुकिंग

बिना पेट्रोल भी सरपट दौडेगी की Maruti की ये दमदार SUV! Maruti Grand Vitara 2022: Full Features of New Grand Vitara

बिना पेट्रोल भी सरपट दौड़ेगी Maruti की ये दमदार SUV, महज 11000 रुपए देकर कर सकते हैं बुकिंग

Grand Vitara CNG version

Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: July 23, 2022 10:35 am IST

नई दिल्लीः Maruti Grand Vitara 2022 भारतीय बाजार में नए जनरेशन की गाड़ियों की होड़ लगी हुई है। एक से एक फीचर्स के साथ कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियां पेश की है। इसी कड़ी में देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी अपकमींग एसयूवी से पर्दा हटा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी ने इस कार को ऐसा डिजाइन किया है कि ये पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी।

Read More: बड़ी खबर! गिरफ्तार हुए इस राज्य के केबिनेट मंत्री, करीबी के घर से मिले थे 20 करोड़ कैश 

Maruti Grand Vitara 2022 मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव सहित कुल 3 ड्राइव मोड के साथ आती है। इस कार की खासियत है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं। इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है। इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।

 ⁠

Read More: भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी…

मारुति की ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी। इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था। मारुति ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन जैसे कि मारुति अपने कॉम्पिटिटिव कीमत के लिए पहचानी जाती है उसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) रखेगी। कंपनी का दावा है कि इस SUV को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है. इस नई ग्रैंड ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।

Read More: CTET 2022 : CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द शुरू होंगे CTET के आवेदन, किस पैटर्न में होगी परीक्षा, जानें सबकुछ

फीचर्स की बात करें तो इस कार में मारुति सुजुकी ने 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर दिए हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की राशि, अगर जल्द से जल्द नहीं किया ये काम! 31 जुलाई है लास्ट डेट

दरअसल कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्केट में मारुति काफी पिछड़ती जा रही थी और इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए मारुति ने इधर कुछ महीनों में काफी तैयारी की और एक के बाद एक महीने भर के भीतर दो एसयूवी कार पेश कर दी. आने वाले कुछ दिनों में मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा भी कर देगी। ग्रैंड विटारा का मुकाबला एसयूवी की हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाइगुन, स्कोडा कुशाक और टोयोटा की नई हाइरायडर जैसी कारों से होगा. मारुति ग्रैंड विटारा की डिलीवरी इस फेस्टिव सीजन में शुरू हो जाएगी।

Read More: नहीं फंसना चाहते ट्रैफिक जाम में…तो पढ़ लें ये खबर, इन रास्तों में बंद है आवागमन 

मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी, जिसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल टटज् पेट्रोल इंजन शामिल है। यह SUV 4 ड्राइव मोड- म्ट, इको, पावर और नॉर्मल में मिलती है. ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-डुअलटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

Read More: रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति जीते हैं आलीशान जिंदगी! डेढ़ लाख पेंशन सहित मिलती हैं ये सुविधाएं… 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"