Maruti Suzuki Car Price Hike : मारुती ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, नए साल में इतने फीसदी तक बढ़ाएगी कार की कीमत
Maruti Suzuki Car Price Hike : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक मारुति सुजुकी ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
Maruti Suzuki Car Price Hike. Image Credit : Maruti Suzuki X Handle
नई दिल्ली : Maruti Suzuki Car Price Hike : नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हुएहै। नए साल के मौके पर वाहन खरीदने की प्लानिंग करने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, लगभग सभी ऑटोमेकर्स नए साल में अपनी कार और बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करते हैं। अब तक खबर आई थी की BMW और हुंडई ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1 जनवरी से बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। ववहीं अब खबर आ रही है कि, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक मारुति सुजुकी ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मारुति ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जनवरी 2025 से कार की कीमतों में चार फीसदी तक इजाफा हो सकता है। मारुति की कारों की कीमत में बढ़ोतरी कार मॉडल्स के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है।
Maruti इसलिए बढ़ा रही दाम
मारुति सुजुकी की तरफ से बताया गया है कि, इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस के बढ़ने की वजह से कीमत में इजाफा किया जा रहा है। कंपनी की ओर से ये भी कहा गया कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से गाड़ियों की कीमत को कम से कम रखा जाए, जिससे कस्टमर्स पर कीमत का प्रभाव कम पड़े। मारुति ने ये भी कहा कि इन बढ़ी हुई कीमतों का कुछ असर मार्केट पर भी पड़ सकता है।
मारुति की सबसे सस्ती कार की कीमत में होगी इतनी बढ़ोतरी
Maruti Suzuki Car Price Hike : मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 है। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपए से शुरू है। अगर इस कार की कीमत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो ऑल्टो की बेस प्राइस में करीब 16 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.96 लाख रुपए है। जनवरी में कारों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 6.20 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
इतनी होगी Maruti WagonR की नई कीमत
भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर की खूब डिमांड है। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 5.54 लाख से शुरू होकर 7.33 लाख रुपए तक जाती है। अगर कार की कीमत में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसके बेस मॉडल की कीमत करीब 22 हजार रुपए बढ़कर 5.76 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत में करीब 29 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है, जिससे टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 7.62 लाख रुपए तक पहुंचने के आसार हैं।
Grand Vitara की कीमत में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी
Maruti Suzuki Car Price Hike : मारुति ग्रैंड विटारा इस ब्रांड की सबसे महंगी कार है। ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख से शुरू होकर 20.09 लाख रुपए तक जाती है। अगर इस कार की कीमत में भी चार फीसदी का इजाफा किया जाता है तो इसके बेस मॉडल की कीमत करीब 44 हजार रुपए तक बढ़ सकती है। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत में 80 हजार रुपए तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।
Maruti Fronx की इतनी होगी कीमत
मारुति फ्रोंक्स भारतीय बाजार की एक पॉपुलर कार है। मारुति की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपए से शुरू होती है। अगर इस कार के दाम में चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 33,500 रुपए तक बढ़ सकती है। फ्रोंक्स के टॉप मॉडल की कीमत 14.92 लाख रुपए है। जनवरी में इस वेरिएंट की कीमत में करीब 60 हजार रुपए तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। मारुति फ्रोंक्स की कीमत में चार फीसदी का इजाफा होने के बाद इस कार की प्राइस रेंज 8.71 लाख रुपए से 15.52 लाख रुपए के बीच आ सकती है।

Facebook



