Maruti Alto K10 New Price

Maruti Alto K10 Price Hike: मारुति ने बढ़ाई इस पॉपुलर कार की कीमत, सेफ्टी फीचर्स में किए बड़े बदलाव, जाने अब क्या है दाम

Maruti Alto K10 Price Hike: मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Alto K10 की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2025 / 07:02 PM IST
,
Published Date: March 2, 2025 4:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Alto K10 की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
  • मारुति की इस पॉपुलर 5-सीटर कार की कीमत में 6 हजार रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
  • वहीं इस कार की शुरुआती कीमत में भी 14 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

नई दिल्ली: Maruti Alto K10 Price Hike: मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Alto K10 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मारुति की इस पॉपुलर 5-सीटर कार की कीमत में 6 हजार रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं इस कार की शुरुआती कीमत में भी 14 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। Alto K10 की पहले एक्स-शोरूम प्राइस 4.09 लाख रुपए थी। वहीं अब कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद Alto K10 का एक्स-शोरूम प्राइस अब 4.23 लाख से शुरू होगा। मारुति की इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की वजह इसमें मिलने वाला बड़ा अपडेट है।

यह भी पढ़ें: Himani Narwal Murder News: किसने की कांग्रेस लीडर हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या?.. हरियाणा पुलिस ने गठित की SIT, मोबाईल भी बरामद

Maruti Alto K10 में मिलेंगे बड़े अपडेट

Maruti Alto K10 Price Hike: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Alto K10 को बड़े अपडेट के साथ लाया गया है और यही वजह है कि, इस गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। मारुति की इस कार में पहले केवल फ्रंट डुअल एयरबैग्स लगे मिलते थे, लेकिन अब इस गाड़ी में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए रियर सीट बैल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Reaction Viral: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा कोहली का हैरतअंगेज कैच, देखकर अनुष्का भी हुई हैरान, वायरल हुआ रिएक्शन 

Maruti Alto का इंजन

Maruti Alto K10 Price Hike: वहीं दूसरी तरफ इस कार में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। मारुति ऑल्टो में 998 cc K10C पेट्रोल इंजन लगा है। गाड़ी में लगे इस इंजन से 5,500 rpm पर 49 kW की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। गाड़ी के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। मारुति की कार में 27 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है। ये कार पेट्रोल के साथ ही CNG में भी मार्केट में शामिल है।