Maruti Victoris Launch In India: मारुती ने लॉन्च की अपनी शानदार मिनी SUV ‘विक्टोरिस’, कम कीमत में मिलेगी शानदार सुविधाएं

Maruti Victoris Launch In India: मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को अपना नया मध्यम आकार एसयूवी मॉडल ‘विक्टोरिस’ पेश किया।

Maruti Victoris Launch In India: मारुती ने लॉन्च की अपनी शानदार मिनी SUV ‘विक्टोरिस’, कम कीमत में मिलेगी शानदार सुविधाएं

Maruti Victoris Launch In India/ Image Credit: Maruti Suzuki Arena X Handle

Modified Date: September 3, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: September 3, 2025 3:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मारुति सुजुकी इंडिया ने लॉन्च की मिनी एसयूवी ‘विक्टोरिस’
  • गाड़ी की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
  • CEO ने कहा - अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा ये मॉडल।

नई दिल्ली: Maruti Victoris Launch In India: मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपना नया मध्यम आकार एसयूवी मॉडल ‘विक्टोरिस’ पेश किया। कंपनी तेजी से बढ़ते मध्यम आकार के एसयूवी खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी फिलहाल घरेलू बाजार में फ्रॉन्क्स, ब्रेजा, जिम्नी और ग्रैंड विटारा जैसे एसयूवी मॉडल बेचती है। ‘विक्टोरिस’ को पेश करने के लिए आयोजित समारोह में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाची ताकेउची ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी है, जो वृद्धि को गति देगी। साथ ही ये कंपनी के वर्तमान एवं भविष्य के ग्राहक बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Gangster Arun Gawli News: गैंगस्टर अरुण गवली को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 17 साल बाद से जेल हुआ रिहा 

मारुती के सीईओ ने कही ये बात

Maruti Victoris Launch In India:  उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय मोटर वाहन उद्योग बदल रहा है क्योंकि ग्राहकों का एक नया समूह बाजार में प्रवेश कर रहा है। ये युवा पीढ़ी है और नए भारत का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए हमने सोचा कि क्यों न एक ऐसा उत्पाद बनाया जाए जो एसयूवी खंड में मानक को और ऊंचा उठाए।’’ ताकेउची ने बताया कि कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान लगातार बढ़ रहा है। यह वित्त वर्ष 2020-21 के 8.9 प्रतिशत से बढ़कर 2024-25 में लगभग 28 प्रतिशत हो गया। मध्यम आकार के एसयूवी बाजार का आकार वर्तमान में लगभग 9.5 लाख इकाई प्रति वर्ष है, जो समग्र एसयूवी खंड का करीब 40 प्रतिशत है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Balodabazar News: 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस

कितनी होगी कीमत

Maruti Victoris Launch In India:  मारुति सुज़ुकी ने नए मॉडल की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि, इस शानदार गाड़ी की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।  हालांकि, इसके विकास में करीब 1,240 करोड़ रुपये का निवेश करने की जानकारी दी। ताकेउची ने बताया कि इस मॉडल का उत्पादन कंपनी के खरखौदा संयंत्र में किया जाएगा। इस एसयूवी को विश्व भर के करीब 100 बाजारों में निर्यात किया जाएगा। ग्रैंड विटारा की बिक्री पर उत्पाद के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एरिना नेटवर्क से बेचा जा रहा मॉडल अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा। ग्रैंड विटारा, कंपनी के नेक्सा बिक्री नेटवर्क के माध्यम से बेची जाती है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.