New Honda Amaze: जल्द ही नए अवतार में आने वाली है होंडा अमेज, एसयूवी से मिलता जुलता होगा डिजाइन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
New Honda Amaze: जल्द ही नए अवतार में आने वाली है होंडा अमेज, एसयूवी से मिलता जुलता होगा डिजाइन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
New Gen Honda Amaze
New Gen Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में अमेज और सिटी जैसी सेडान कारों के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट बेचती है। इस जापानी कंपनी ने साल 2024 के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया ने अगले तीन सालों के भीतर पांच नई एसयूवी पेश करके अपने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। बता दें कि इस साल भारतीय बाजार में नई जेनरेशन अमेज लॉन्च की जा सकती है। अमेज के अपडेटेड अवतार में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाओं और नए प्लैटफॉर्म के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Read More: MP Patwari Bharti 2023: पटवारी भर्ती का रास्ता साफ, चयनित हुए अभ्यार्थी की नियुक्ति के निर्देश जारी
नई होंडा अमेज का डिजाइन
होंडा अमेज को इस साल थर्ड जेनरेशन मॉडल मिलेगा। हालांकि, हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है। नई 2024 होंडा अमेज में इसके डिजाइन के तौर पर सबसे बड़ा बदलाव मिलेगा, जो कि एलिवेट एसयूवी से मिलता जुलता होगा।
Read More: Chhatarpur Viral Video: “कलेक्टर से डरता नहीं हूं, धमकी दी तो…”,पुलिसकर्मी और घायल शख्स से अभद्र व्यवहार करते डॉक्टर का वीडियो वायरल
ADAS से लैस
होंडा अमेज के अपडेटेड मॉडल में होंडा सेंसिंग सूट, यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आगामी अमेज के एडैस में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट के साथ ही कोलिजन मिनिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम समेत और भी कई फीचर्स हो सकते हैं।
New Gen Honda Amaze: नई होंडा अमेज के फीचर्स
- होंडा ने स्पष्ट रूप से एसयूवी और ईवी सेगमेंट में अपना ध्यान केंद्रित किया है।
- नई 2024 होंडा अमेज़ का इंटीरियर अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस होने की आशंका है।
- नई 2024 होंडा अमेज़ में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस एक नया इंटीरियर लेआउट मिल सकती है।
- कहा जा रहा है, कि नया मॉडल होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।
- नई 2024 होंडा अमेज का एडीएएस, लेन-कीप एसिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट, रोड डिपार्चर अलर्ट, कोलिशन मेटिगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है।
- कहा जा रहा है, कि नई अमेज़ मौजूदा 1.2L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
- यह इंजन 90bhp पॉवर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Facebook



