New Hero Glamour: हीरो ने लॉन्च की नई धांसू बाइक, किफायती दाम में मिलेगा शानदार माइलेज

New Hero Glamour: हीरो मोटोकॉर्प ने Glamour 125 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पिछले मॉडल के

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 03:33 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 03:33 PM IST

New Hero Glamour

नई दिल्ली : New Hero Glamour: हीरो मोटोकॉर्प ने Glamour 125 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो गई है। इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट का प्राइस 82,348 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट का प्राइस 86,348 रुपये रखा गया है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

यह भी पढ़ें : Plant Vastu Tips: छोटी-छोटी पत्तियों वाला ये पौधा है बेहद चमत्कारी, सौभाग्य में बदल जाता है दुर्भाग्य… 

कई फीचर्स किए गए अपडेट

New Hero Glamour:  इसमें फीचर्स और एर्गोनॉमिक्स को अपडेट किया है। अब बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने लगा है, जिसमें बाइक से जुड़ी कई जानकारियां आसानी से मिल जाती है। इसमें रियल टाइम माइलेज दिख सकता है। इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है। यह कुल तीन कलर- कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट रेड-ब्लैक में उपलब्ध होगी।

ज्यादा माइलेज के लिए इसमें आइडियल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मिल जाता है, जिससे ट्रैफिक के दौरान ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इसमें सीट की उंचाई को थोड़ा कम किया गया है। पहले के मुकाबले चालक सीट को 8 मिमी नीचा और पिलन सीट को 17 मिमी नीचा कर दिया गया है।

अब छोटी हाइट वाले लोगों के लिए भी इसे चलाना आसान होगा। फ्यूल टैंक को थोड़ा और फ्लैट किया गया है, जिससे सीट साइज बढ़ाने में मदद मिली है। हालांकि, जहां तक इंजन की बात है तो उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले वाला इंजन ही ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : international airport: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

इंजन मेंकोई बदलाव नहीं

New Hero Glamour:  इसमें पहले की ही तरह 124.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 10.72bhp और 10.6Nm आउटपुट देता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि बाइक 63 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें