Mahindra Thar Roxx New Teaser : सनरूफ, डिजिटल स्क्रीन और इन फीचर्स से लैस होगी नई Thar Roxx, नया टीजर देख हर कोई हुआ हैरान

Mahindra Thar Roxx New Teaser : महिंद्रा की नई Thar Roxx 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा ने नई थार का एक नया टीजर

Mahindra Thar Roxx New Teaser : सनरूफ, डिजिटल स्क्रीन और इन फीचर्स से लैस होगी नई Thar Roxx, नया टीजर देख हर कोई हुआ हैरान

Mahindra Thar Roxx

Modified Date: August 6, 2024 / 08:16 pm IST
Published Date: August 6, 2024 8:16 pm IST

नई दिल्ली : Mahindra Thar Roxx New Teaser : महिंद्रा की नई Thar Roxx 15 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा ने 3-डोर वर्जन को भी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन लॉन्च किया गया था। महिंद्रा ने नई थार का एक नया टीजर जारी किया है। नए टीजर में कुछ ऐसे फीचर्स दिखाए गए हैं, जो Thar Roxx में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Tata Curvv Full Specifications : कल लॉन्च होगी Tata की दमदार EV Curvv, कीमत के साथ पूरी जानकारी जानें यहां 

नई Thar Roxx के फीचर्स और इंटीरियर डिटेल

Mahindra Thar Roxx New Teaser :  नए टीजर में दिखाया गया है कि थार रॉक्स ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डिजिटल स्क्रीन के साथ आएगी और इसे XUV700 से लिया जाएगा। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी होगा। इसलिए, थार रॉक्स संभवतः एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम(ADAS) के साथ भी आएगी। यह उम्मीद की जा सकती है कि ADAS के लिए हार्डवेयर XUV700 से लिए जाएंगे।

 ⁠

इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो सबसे पहले XUV400 में आया था और वर्तमान में XUV 3XO में भी मौजूद है। यह 26.03 सेमी की स्क्रीन है जो एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगी।

इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा और डैशबोर्ड के कुछ डिजाइन एलीमेंट मौजूदा थार से लिए जाएंगे। ब्रांड ने पैनोरमिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री की मौजूदगी की भी पुष्टि की है। डैशबोर्ड के साथ-साथ डोर पैड पर स्टिकिंग है, जिससे इंटीरियर को प्रीमियम फील मिल सके। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही इसे हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Sheikh Hasina Latest News : शेख हसीना कब तक रुकेंगी भारत में? पूर्व प्रधानमंत्री के अगले कदम पर टिकी सभी की नजरें

नई Thar Roxx का इंजन और परफॉरमेंस

Mahindra Thar Roxx New Teaser :  महिंद्रा थार रॉक्स अपना इंजन स्कॉर्पियो एन, थार और एक्सयूवी700 के साथ साझा करेगी। इसलिए, इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। इसे 4×4 सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.