वन-मोटो ने पेश किया नया e-स्कूटर ‘इलेक्टा’, एक बार चार्ज करने पर तय होगा 150 किमी का सफर

इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता वन-मोटो ने सोमवार को कहा कि उसने 1.99 लाख रुपये की कीमत वाला एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा पेश किया है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

One-Moto introduces new e-scooter

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता वन-मोटो ने सोमवार को कहा कि उसने 1.99 लाख रुपये की कीमत वाला एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा पेश किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘कम्यूटा’ और ‘बाइका’ स्कूटर के बाद इलेक्टा कंपनी की तीसरी पेशकश है।

read more: देश में हर 25 मिनट में एक शादीशुदा महिला कर रही है आत्महत्या, सामने आ रहीं ये बड़ी वजहें

वन-मोटो इंडिया के पार्टनर और प्रवर्तक मुजम्मिल रियाज ने कहा कि कंपनी ने भारतीय बाजार में कुछ अलग और शानदार की तलाश करने वालों की इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम रखा है।

कंपनी ने कहा कि गाड़ी की बैटरी चार घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की दूरी तय की जा सकती है।

read more: Chhattisgarh-Telangana Border पर मुठभेड़ | सुरक्षाबलों ने ढेर किए कई नक्सली, 6 के शव बरामद