लोगों को पसंद आ रही Hyundai की ये शानदार कार, मिलते हैं दमदार फीचर्स, कीमत है मात्र 7.72 लाख

Hyundai Venue 2023 : कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू रही है जिसकी 11,606 यूनिट बिकी हैं।

लोगों को पसंद आ रही Hyundai की ये शानदार कार, मिलते हैं दमदार फीचर्स, कीमत है मात्र 7.72 लाख

Hyundai Venue 2023

Modified Date: July 8, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: July 8, 2023 2:53 pm IST

नई दिल्ली : Hyundai Venue 2023 : हुंडई मोटर इंडिया जून 2023 में हुई बिक्री के आंकड़ों का खुलासा कर चुकी है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता पिछले महीने 50,001 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है, जो कि सालाना आधार पर मात्र 2.04 प्रतिशत की ग्रोथ है। पिछले साल की समान अवधि में इसकी घरेलू बिक्री 49,001 यूनिट रही थी। हर बार की तरह इस महीने भी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा रही है। यह एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, लेकिन इसने बिक्री के मामले में बाकी सभी कारों को भी पछाड़ दिया है।टाटा नेक्सॉन और मारुति ब्रेजा जैसी कारें भी इससे कम ही बिकी हैं। क्रेटा के अलावा हुंडई की एक और एसयूवी है, जिसे जमकर खरीदा गया है।

यह भी पढ़ें : मतपेटी लूटकर भागा युवक, हिंसा में अब तक 8 की मौत, पश्चिम बंगाल में 1 लाख से ज्यादा जवान भी नहीं संभाल पा रहे सुरक्षा व्यवस्था 

वेन्यू की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

Hyundai Venue 2023 :  बीते महीने हुंडई क्रेटा की 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि एक साल पहले 13,790 यूनिट्स ही बिकी थीं। इस तरह क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई वेन्यू रही है जिसकी 11,606 यूनिट बिकी हैं। इसकी बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। हुंडई वेन्यू ने बिक्री के मामले में टाटा पंच और मारुति ब्रेजा को भी पीछे छोड़ दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव के बीच अबतक हिंसा में 9 लोगों की मौत, दबंगईयों ने कई जगहों पर लूटे बैलेट पेपर 

Hyundai Venue की कीमत और फीचर्स

Hyundai Venue 2023 :  इसकी कीमत 7.72 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। वेन्यू कुल 5 वेरिएंट में उपलब्ध है: ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स(ओ)। वेन्यू को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है: पहला इंजन है 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm) जिसे पांच-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/172Nm) और तीसरा 1.5-लीटर डीजल यूनिट (116PS/250Nm) है।

यह भी पढ़ें : बारिश में बहा जम्मू-श्रीनगर हाईवे, सड़क और रेल सेवा ठप, लोगों से की गई ये अपील

Hyundai Venue के फीचर्स

Hyundai Venue 2023 :  फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिलता है। इसके अलावा ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.