Rolls Royce Spectre Launch: Rolls Royce Spectre भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Rolls Royce Spectre Launch: रोल्स रॉयस स्पेक्टर को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी की कीमत 7.5 करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 04:45 PM IST

Rolls Royce Spectre Launch

नई दिल्ली : Rolls Royce Spectre Launch: भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सेगमेंट बाजार में अल्ट्रा लग्जरी कार ने दस्तक दे दी है। रोल्स रॉयस स्पेक्टर को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी की कीमत 7.5 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह दो-डोर कार इलेक्ट्रिक कूप भारत में निजी खरीदारों के लिए सबसे महंगी ईवी है। इसकी प्राइसिंग कलिनन और फैंटम के बीच है। स्पेक्टर देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में रोल्स रॉयस की शुरुआत का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें : शर्मसार… नशे में धुत्त शिक्षक के दोस्त ने 5वीं के छात्र के साथ कर दिया ये कांड, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

रोल्स रॉयस स्पेक्टर में मिलेगा 102kWh बैटरी पैक

Rolls Royce Spectre Launch: रोल्स रॉयस स्पेक्टर में 102kWh बैटरी पैक है, जो प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ी गई है। इसकी मोटर 585bhp संयुक्त पावर आउटपुट और 900Nm का टॉर्क डिलीवर करती हैं. स्पेक्टर की बैटरी को 195 किलोवाट के चार्जर से केवल 34 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 50kW DC चार्जर से इसे 95 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। रोल्स रॉयस का दावा है कि स्पेक्टर 530 किमी रेंज (WLTP साइकिल) दे सकती है। यह केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़ें : 10th-12th Board Exam Question Bank: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा प्रश्न बैंक, परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए शिक्षा मंडल ने लिया बड़ा फैसला

रोल्स रॉयस स्पेक्टर में मिलेंगे ये फीचर्स

Rolls Royce Spectre Launch: स्पेक्टर का वजन 2,890 किलोग्राम है। इसे रोल्स रॉयस के ऑल-एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो आर्किटेक्चर ऑफ लक्ज़री के रूप में प्रसिद्ध है। घोस्ट, कलिनन और फैंटम जैसी कारें भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। हालांकि, रोल्स रॉयस स्पेक्टर की स्टिफनेस में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 4-व्हील स्टीयरिंग और एक्टिव सस्पेंशन के साथ आती है। स्पेक्टर का डिज़ाइन रोल्स रॉयस की टाइमलेस एलिगेंस और एयरोडायनेमिक एफिशिएंसी दिखाता है। इस इलेक्ट्रिक कूप में चौड़ी फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ अल्ट्रा-स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एयरो-ट्यून्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी, बोल्ड शोल्डर लाइन्स और स्लोपिंग रूलाइन हैं. इसमें 23 इंच के एयरो-ट्यून्ड व्हील्स हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp