(Royal Enfield Bikes, Image Credit: Royal Enfield)
नई दिल्ली: Royal Enfield Bikes: हाल ही में हुए GST काउंसिल के टैक्स रेट सुधारों के तहत Royal Enfield और Hero की बाइक्स भी सस्ती हो गई है। इसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा। ग्राहक 22 सितंबर से नई और कम कीमतों पर इन बाइक्स को खरीद सकेंगे।
Royal Enfield Bikes: अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। देश की दो दिग्गज टू-व्हीलर कंपनियों Royal Enfield और Hero Motocorp ने अपनी बाइक्स की कीमतों पर भारी कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में GST दरों में हुई कमी के बाद लिया गया है और इसका सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलेगा।
बुधवार को Royal Enfield ने जानकारी दी कि उसकी 350cc रेंज की बाइक्स अब 22,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। कंपनी ने बताया कि यह कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगी। नई कीमतें GST काउंसिल द्वारा टैक्स रेट में सुधार के तहत तय की गई है और यह लाभ सिर्फ मोटरसाइकिलों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सर्विस, परिधान और एक्सेसरीज के सेगमेंट में भी मिलेगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि 350cc से ऊपर की बाइक रेंज की कीमतें भी नई GST दरों के अनुसार समायोजित की जाएंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को राहत मिलेगी।
Royal Enfield के बाद अब Hero MotoCorp ने भी ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपनी कुछ लोकप्रिय बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतों में 15,743 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होंगी और यह कटौती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतों के आधार पर की गई है। इसमें Splendor+, Glamour, Xtreme, Zoom, Destini और Pleasure+ जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं, जो अब पहले से ज्यादा सस्ते होंगे।
Hero MotoCorp के सीईओ विक्रम कासबेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि GST दरों में यह कटौती सरकार के ‘Next-Gen GST 2.0 सुधारों’ का हिस्सा है। उन्होंने कहा, भारत के आधे से ज्यादा परिवार अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दोपहिया वाहनों पर निर्भर रहते हैं। यह फैसला इन वाहनों को और भी ज्यादा किफायती और सुलभ बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह कदम त्योहारी सीजन से पहले लिया गया है, जिससे बाजार में डिमांड को जबरदस्त बूस्ट मिलने की उम्मीद है।