(Tata Punch Facelift/ Image Credit: Tata Motors)
नई दिल्ली: Tata Punch Facelift भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसी के चलते Tata Motors आज 13 जनवरी 2026 को Tata Punch Facelift को लॉन्च करने वाली है। Punch पहले से ही कंपी की सफल SUV रही है, लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन में इसे और ज्यादा आकर्षक और एडवांस फीचर अपग्रेड किया गया है। लॉन्च से पहले ही इस SUV को लेकर बाजार में काफी चर्चा देखी जा रही है।
Tata Punch Facelift में डिजाइन को पूरी तरह अपडेट किया गया है। नए मॉडल में नई हेडलाइट्स, LED DRLs, नया फ्रंट बंपर और रियर में अपडेटेड टेल लाइट्स दी गई हैं। इंटीरियर में बदलाव के कारण केबिन अब ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक नजर आता है। कुल मिलाकर नया लुक फ्रेश, यंग और यूथ-फ्रेंडली है।
फेसलिफ्ट वर्जन में Tata Punch कई नए फीचर्स के साथ आएगी। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड टेल लाइट्स, ऑटो डिमिंग IRVM, कॉर्नरिंग ABS, LED फॉग लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। ये सभी अपडेट्स SUV को और स्मार्ट और सेगमेंट में मजबूत बनाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Punch Facelift में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 118 बीएचपी पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करेगा। SUV 6 वेरिएंट्स – प्योर, प्योर+, एडवेंचर, एडवेंचर+, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड+ में आएगी। इससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वेरिएंट चुन सकते हैं।
मौजूदा Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 9.30 लाख रुपये तक जाता है। Punch Facelift की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के तक हो सकती है। Tata Punch Facelift लॉन्च के बाद इसका Maruti Suzuki Ignis, Hyundai Exter, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी SUV से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।