Tayron R-Line Launch Date: बॉडी में स्टाइल, इंजन में दम… फॉर्च्यूनर-ग्लोस्टर की बादशाहत खत्म करने आ रही फॉक्सवैगन की ये नई SUV

Tayron R-Line Launch Date:जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन भारत में अपनी नई 7-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है। यह SUV स्कोडा कोडियाक, जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों से टक्कर लेगी। यह बाजार में दमदार विकल्प साबित होने वाली है।

Tayron R-Line Launch Date: बॉडी में स्टाइल, इंजन में दम… फॉर्च्यूनर-ग्लोस्टर की बादशाहत खत्म करने आ रही फॉक्सवैगन की ये नई SUV

(Tayron R-Line Launch Date/ Image Credit: volkswagen X)

Modified Date: January 9, 2026 / 04:42 pm IST
Published Date: January 9, 2026 4:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Tayron R-Line फॉक्सवैगन की भारत में फ्लैगशिप 7-सीटर SUV होगी।
  • SUV का डिज़ाइन R-Line स्पोर्टी स्टाइल और दमदार लुक के साथ है।
  • भारत में Tayron केवल 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

नई दिल्ली: Tayron R-Line Launch Date: जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही भारत में अपनी नई 7-सीटर SUV Tayron R-Line लॉन्च करने जा रही है। यह SUV प्रीमियम सेगमेंट में आएगी और फॉक्सवैगन की भारत में फ्लैगशिप मॉडल बनेगी। कंपनी इसे 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। Tayron R-Line खासकर उन ग्राहकों के लिए तैयार की गई है जो ज्यादा जगह, आरामदायक और लग्जरी चाहते हैं। इसे भारत में लोकल असेंबली के साथ लाया जाएगा, ताकि कीमत प्रतिस्पर्धी बनी रहे।

प्रीमियम डिजाइन और R-Line लुक (Premium design and R-Line look)

Tayron R-Line में फॉक्सवैगन की R-Line स्पोर्टी डिजाइन शामिल होगी। SUV के सामने की ओर पूरी चौड़ाई में LED लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो हेडलैंप से जुड़ी है और बीच में चमकता VW लोगो है। पीछे की तरफ जुड़े हुए टेललैंप और पतली LED स्ट्रिप के साथ VW लोगो है। भारत में आने वाले मॉडल में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है, जो गाड़ी को मजबूत और दमदार लुक देगा।

एडवांस फीचर्स की भरमार (Lots of advanced features)

इस प्रीमियम SUV में कई हाई-टेक फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 12.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.15-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 700W Harman Kardon साउंड सिस्टम शामिल होंगे। इसके अलावा थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 एयरबैग, डायनैमिक चेसिस कंट्रोल प्रो और रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा।

 ⁠

इंजन और अनुमानित कीमत (Engine and estimated price)

भारत में Tayron R-Line केवल 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कंपनी ने इस SUV की कीमत लगभग 49 लाख रुपये से 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) अनुमानित की है। यह प्रीमियम 7-सीटर SUV स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी कारों से मुकाबला करेगी और भारतीय ग्राहकों के लिए लक्जरी और स्पोर्टी अनुभव का बेहतरीन विकल्प साबित होगी।

 

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।