New Kia Seltos: नई Kia Seltos का बेस वेरिएंट हुआ लीक! पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ कीमत इतना किफायती कि आपकी जेब भी खुश हो जाएगी!
New Kia Seltos: नई जनरेशन Kia Seltos SUV की कीमतें सामने आ गई हैं। इस बार भी खरीदार आठ अलग ट्रिम लेवल, तीन इंजन विकल्प और कई ट्रांसमिशन चुन सकते हैं। Seltos अब भी 30 से अधिक वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जो इसे ज्यादा विकल्प वाली SUV बनाती है।
(New Kia Seltos/ Image Credit: Kia)
- बेस HTE वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये (पेट्रोल)।
- इंजन विकल्प: 1.5L पेट्रोल और 1.5L डीजल, मैनुअल ट्रांसमिशन।
- डिजाइन में LED DRLs, टेल लैंप्स और स्किड प्लेट्स।
नई दिल्ली: New Kia Seltos: नई जनरेशन की Kia Seltos SUV की कीमतें सामने आ गई हैं। इस बार भी खरीदार आठ अलग ट्रिम लेवल, तीन इंजन ऑप्शन और कई ट्रांसमिशन विकल्प चुन सकते हैं। कुल मिलाकर Seltos 30 से अधिक वेरिएंट्स में उपलब्ध है, ताकि अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से विकल्प मिल सके। बेस HTE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है।
New Kia Seltos: इंजन विकल्प और डिजाइन
New Kia Seltos HTE वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDI डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है। पेट्रोल की कीमत 10.99 लाख और डीजल की 12.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। इस वेरिएंट में स्टार मैप LED DRLs, आइस क्यूब LED हेडलाइट्स, टेल लैंप्स और सिल्वर फ्रंट-रियर स्किड प्लेट्स जैसे डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं।
New Kia Seltos: एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स
बेस HTE वेरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील्स, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और मैनुअल फ्लश डोर हैंडल मिलते हैं। इंटीरियर में डुअल-टोन फैब्रिक सीट, नया स्टीयरिंग व्हील, 4.2-इंच MID के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी स्टैंडर्ड है।
New Kia Seltos: ड्राइविंग फीचर्स
HTE वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर AC वेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स मिलते हैं। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चाहने वालों के लिए HTE(O) वेरिएंट में ऑटो ड्राइव के साथ ड्राइविंग मोड्स और ट्रैक्शन मोड्स उपलब्ध हैं।
New Kia Seltos: सुरक्षा और कीमत
नई kia Seltos में 24 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड जैसे 6 एयरबैग, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटर और अन्य सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। बेस HTE वेरिएंट में ही पर्याप्त डिजाइन और ड्राइवर एड फंक्शन्स हैं, जिससे यह SUV अपने सेगमेंट में बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Samsung Galaxy S26 Ultra Lanch Date: Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च डेट और फीचर्स हुए लीक, क्या यह आपका अगला स्मार्टफोन बनेगा?
- Silver Price Crash: 60% तक गिर सकता हैं चांदी का भाव! अगर एक्सपर्ट्स की बात नहीं मानी तो डूब जाएगा आपका पैसा!
- SBI Recruitment 2026: स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका बढ़ा! नई तारीख तक खुला रहेगा रजिस्ट्रेशन, अब आप इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई!

Facebook



