नई दिल्लीः This is India’s cheapest bike देश में बाइक्स की कीमत लगातार बढ़ रही है। ऐसे समय में आप बाइक खरीदने की सोच रहे है और आपका बजट कम है तो वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बाइक हीरो HF डीलक्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है।
Read more : Hero Passion Pro यहां मिलेगी मात्र 33000 रुपए में, कंपनी देगी गारंटी और वारंटी प्लान
This is India’s cheapest bike हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स के साथ BS6 मानकों वाला 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8000 rpm पर 8.24 bhp ताकत और 5000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। इस मोटरसाइकिल को एक लीटर पेट्रोल में 83 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है जो ऑल Fi-i3S के लिए 63,400 रुपये तक जाती है। बाइक के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 53,700 रुपये है।
Read more : इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 9 छात्र सहित 15 लोग मिले संक्रमित, मचा हड़कंप
सस्ती और तगड़े माइलेज वाली बाइक
सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 61,900 रुपये है जो ब्लैक वेरिएंट मॉडल के लिए 62,500 रुपये हो जाती है। हीरो HF डीलक्स के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिला है, वहीं इसका पिछला हिस्सा रियर स्वंग आर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ आता है। बाइक के अगले पहिये को 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पिछले पहिये में भी 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस यानी कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। तो अगर आप सस्ती और तगड़े माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनने वाली है।