Mahindra XUV 3XO Booking Start
नई दिल्ली : Mahindra XUV 3XO Booking Start : भारत की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कुछ दिनों पहले ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी, XUV 3XO लॉन्च की थी। वहीं अब कंपनी ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस एसयूवी के लिए आज सुबह 10 बजे बुकिंग खुलने के पहले 60 मिनट के भीतर ही इसे 50000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हुई है।
Mahindra XUV 3XO Booking Start : XUV 3XO ने देश भर के ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और इसके लिए पहले 10 मिनट के भीतर 27000 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की गईं, जो महिंद्रा की नई एसयूवी के लिए ग्राहकों के अविश्वसनीय उत्साह को दर्शाता है। यह उपलब्धि XUV 3XO के बेहतरीन डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, आरामदायक सवारी, एडवांस तकनीक, रोमांचक परफॉर्मेंस और बेजोड़ सुरक्षा को प्रदर्शित करती है।
यह एसयूवी 16 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें गैलेक्सी ग्रे, रेड, ड्यून बेज, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू प्लस गैल्वेनो ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट प्लस स्टील्थ ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे प्लस स्टील्थ ब्लैक, स्टील्थ ब्लैक प्लस गैल्वेनो ग्रे, टैंगो रेड प्लस स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, नेबुला ब्लू, डीप फॉरेस्ट प्लस गैल्वेनो ग्रे, ड्यून बेज प्लस स्टील्थ ब्लैक, सिट्रीन येलो और सिट्रीन येलो प्लस स्टील्थ ब्लैक शामिल है।
Mahindra XUV 3XO Booking Start : महिंद्रा XUV 3XO में मौजूदा XUV300 की तरह ही पेट्रोल और डीजल ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 PS/200 Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 PS/300 Nm) और 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन (130 PS/230 Nm) शामिल हैं। सभी इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. दोनों पेट्रोल इंजन में ऑप्शनल तौर पर 6-स्पीड AT मिलता है, जबकि डीजल यूनिट 6-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है। XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल MT के साथ 18.89 kmpl, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल AT के साथ 17.96 kmpl, 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल MT के साथ 20.1 kmpl, 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल AT के साथ 18.2 kmpl, 1.5-लीटर डीजल MT के साथ 20.6 kmpl और 1.5-लीटर डीजल AMT के साथ 21.2 kmpl का माइलेज मिलता है।
महिंद्रा ने XUV 3XO में फीचर्स के तौर पर डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), क्रूज कंट्रोल और डुअल-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक और सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक रियरव्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और कुछ एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम फीचर्स जैसे एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट शामिल हैं।
Mahindra XUV 3XO Booking Start : महिंद्रा ने 10000 से ज्यादा SUVs का प्रोडक्शन पहले ही कर लिया है और अभी हर महीने 9000 गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी स्थापित की गई है। वहीं डिलीवरी की बात करें तो 26 मई, 2024 से शुरू होने वाली है।