MG Majestor Launch Date/Image Credit: @AutoGuideIndia X Handle
MG Majestor Launch Date: नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपनी अब तक की सबसे दमदार और बड़ी SUV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। सामने आई जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी इस नई दमदार SUV MG Majestor को 12 फरवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। (MG Majestor Launch Date) यह SUV D+ और फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में बाजार में आएगी। इस दमदार SUV का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होगा।
MG Majestor Launch Date: MG Motors की ओर से इस धाकड़ SUV का आधिकारिक टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में Majestor के जबरदस्त और मस्कुलर लुक की झलक देखने को मिला है। MG Motors इसे भारत की सबसे लंबी, चौड़ी और ऊंची SUV के तौर पर पेश कर रही है। MG Majestor में फ्रंट में बड़ी ‘मैजेस्टिक मैट्रिक्स’ ग्रिल दी गई है, जिसके साथ शार्प फाल्कन-स्टाइल LED DRL और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। इस SUV का डिजाइन काफी ज्यादा प्रीमियम होने वाला है।
MG Majestor teased ahead of launch on 12th February. They claim it to be the tallest, widest and longest in the segment. Would you buy this over the Toyota Fortuner? pic.twitter.com/dSfkCSYXMs
— MotorBeam (@MotorBeam) January 27, 2026
MG Majestor Launch Date: MG की इस धाकड़ SUV Majestor को टीजर से पहले India Mobility Global Expo 2025 में शोकेस किया जा चुका है। (MG Majestor Launch Date) एक्सपो में ये SUV MG Cyberster और MG M9 के साथ नजर आई थी। Cyberster और M9 पहले ही MG Select प्रीमियम आउटलेट्स के जरिए बिक्री पर हैं, लेकिन Majestor ब्रांड की सबसे ज्यादा प्रीमियम और अपमार्केट SUV बनने वाली है।
अब तक सामने आई जानकरी के अनुसार, इस दमदार SUV को Maxus D90 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है। Maxus D90 प्लेटफॉर्म बड़ी और दमदार SUVs के लिए जाना जाता है। Majestor में ज्यादा डार्क ग्रिल, नया बंपर, स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च और ज्यादा सीधा स्टांस ग्राहकों को (MG Majestor Launch Date) मिलने वाला है। इसके साथ ही साइड प्रोफाइल में 19-इंच अलॉय व्हील और पीछे की ओर नए डिजाइन के टेललैंप, Majestor बैजिंग और डुअल एग्जॉस्ट देखने को मिल सकते हैं।
MG Majestor Launch Date: MG Majestor के इंजन की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से इस धाकड़ SUV में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिए जानें की उम्मीद है। यह इंजन करीब 213 बीएचपी की पावर और 478 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इतना ही नहीं इस इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। (MG Majestor Launch Date) वहीं इस SUV में सेलेक्टेबल फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलने की भी संभावना है।
MG Majestor Launch Date: फीचर्स के मामले में भी MG Majestor काफी ज्यादा दमदार होने वाली है। इस SUV में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पावर और वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:-