New Renault Duster Features: शुरू हुई नई Renault Duster की प्री बुकिंग, इस दिन से शुरू हो सकती है डिलीवरी, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Ads

New Renault Duster Features: Renault की नई Duster की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। मात्र 21 हजार रुपए देकर डस्टर को बुक कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 10:49 AM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 10:54 AM IST

New Renault Duster Features/Image Credit: @SomChaterji X Handle

HIGHLIGHTS
  • Renault की नई Duster की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।
  • मात्र 21 हजार रुपए देकर डस्टर को बुक कर सकते हैं।
  • अप्रैल 2026 से गाङी की डिलीवरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

New Renault Duster Features: नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी Renault की नई Duster की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक मात्र 21 हजार रुपए देकर नई डस्टर को बुक कर सकते हैं। Duster के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2026 से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दवा किया जा रहा है कि, नई डस्टर पूरी डस्टर के मुकाबले ज्यादा बोल्ड, मजबूत और मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगी। इस गाड़ी का लुक पहले (Renault Duster Look)  से कहीं ज्यादा बेहतर होने वाला है। नई Renault Duster सीधे तौर पर Hyundai Creta, Tata Sierra और दूसरी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है।

नई Renault Duster में मिलेंगे ये फीचर्स (Renault Duster Features)

New Renault Duster Features:  नई Renault Duster के इंटीरियर के बारे में बात की जाए तो इस गाड़ी में 26.9 डिग्री का एप्रोच एंगल और 34.7 डिग्री का (Renault Duster Features) डिपार्चर एंगल दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए बेहद खास है। इसके साथ ही 17.9 डिग्री का मल्टीमीडिया व्यूइंग एंगल और ड्राइवर की आंख से स्क्रीन की दूरी 502 मिमी रखी गई है, जिससे ड्राइविंग ज्यादा आरामदायक बनती है।

इतना ही नहीं इस शानदार SUV में ग्राहकों को 700 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा और पार्सल शेल्फ के नीचे 518 लीटर का Extra Space दिया गया है। इसके साथ ही 32.6 लीटर की इंटीरियर स्टोरेज भी दिया गया है, जो इसे फैमिली यूज के लिए परफेक्ट बनाता है।

गाड़ी में मिलेगी वारंटी

New Renault Duster Features:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Renault Duster अपने सेगमेंट की पहली ऐसी SUV होने वाली है, जिसमे Google Built-in के साथ openR Link मल्टीमीडिया सिस्टम मिलेगा। इस SUV में 48 कलर की एंबिएंट लाइटिंग और मल्टी-सेंस ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। सबसे ख़ास बात ये है कि, कंपनी की तरफ से Renault Forever प्रोग्राम के तहत 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलने वाली है।

कैसा है नई Duster का इंजन? (Renault Duster Engine)

New Renault Duster Features:  नई Duster में 1.3 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये दमदार इंजन 163 बीएचपी की पावर और 280 एनएम टॉर्क (Renault Duster Engine) जनरेट करता है। इसके अलावा 1.8 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम भी आएगा, जो सेगमेंट का सबसे पावरफुल हाइब्रिड सेटअप होगा।

इन्हे भी पढ़ें:-

Renault Duster की प्री-बुकिंग कैसे की जा सकती है?

Renault Duster की प्री-बुकिंग कंपनी के अधिकृत डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए की जा सकती है। ग्राहक ₹21,000 की टोकन राशि देकर नई Renault Duster बुक कर सकते हैं।

नई Renault Duster की डिलीवरी कब से शुरू होगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Renault Duster के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

नई Renault Duster किन गाड़ियों को टक्कर देगी?

नई Renault Duster का मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Creta, Tata Sierra और इसी सेगमेंट की दूसरी मिड-साइज SUVs से होगा।

Renault Duster में कौन-सा इंजन ऑप्शन मिलेगा?

नई Renault Duster में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 163 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.8 लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन भी आने वाला है।

नई Renault Duster में कितनी वारंटी मिलेगी?

कंपनी की ओर से Renault Duster को Renault Forever प्रोग्राम के तहत 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दी जाएगी।