Maruti Ciaz Will Discontinued In April: अप्रैल महीने में बंद हो सकती है मारुति की ये पॉपुलर सेडान कार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Maruti Ciaz Will Discontinued In Apri: मारुति सुजुकी अप्रैल महीने में अपनी प्रीमियम सेडान कार सियाज को बंद कर सकती है।
Maruti Ciaz Will Discontinued In April/ Image Credit: Ketan Thakkar X Handle
- मारुति सुजुकी की सियाज को खरीदने की प्लानिंग करने वाले ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगा है।
- रुति सुजुकी अप्रैल महीने में अपनी प्रीमियम सेडान कार सियाज को बंद कर सकती है।
- मारुति सुजुकी ने होंडा सिटी और हुंडई वर्ना को टक्कर देने के लिए 2014 में सियाज को बाजार में लॉन्च किया था।
नई दिल्ली: Maruti Ciaz Will Discontinued In April: मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान कार सियाज को खरीदने की प्लानिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रीमियम सेडान कार अप्रैल महीने में बंद हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की बढ़ती लोकप्रियता और कम बिक्री की वजह से कंपनी ने अपने इस मॉडल को बंद करने का फैसला लिया है।
इस वजह से घाटी सेडान कारों की मांग
बता दें कि, मारुति सुजुकी ने होंडा सिटी और हुंडई वर्ना को टक्कर देने के लिए 2014 में सियाज को बाजार में लॉन्च किया था। हालांकि, कॉम्पैक्ट एसयूवी के आने के बाद मिड-साइज सेडान की बिक्री में लगातार गिरावट देखी गई है। दरअसल, सेडान कारें 2015 में भारतीय बाजार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती थीं, जो 2024 में सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है। दूसरी ओर, एसयूवी अब 50 प्रतिशत से ज्यादा बिक्री का हिस्सा बन चुकी हैं।
मारुति सियाज की बिक्री में आई गिरावट
Maruti Ciaz Will Discontinued In April: वहीं, मारुति सुजुकी का मिड-साइज सेडान सेगमेंट में 35-40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हुआ करती थी, जो अब सिर्फ 11 प्रतिशत रह गई है। फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया के आने के बाद सियाज की बिक्री तेजी से घटी। अब मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री वर्टस की हो रही है। इसके बाद स्कोडा स्लाविया और ह्यूंदै वर्ना का नंबर आता है।
इस वजह से घटी सियाज की लोकप्रियता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मारुति सियाज को 2018 में आखिरी बार अपडेट किया गया था। इसके बाद से इस सेडान में कोई भी अपडेट नहीं किया गया। यही वजह है कि, आज के मॉडर्न सेडान मॉडल्स के मुकाबले कम फीचर वाली और पुरानी दिखने लगी। यह भी इसकी कम बिक्री की एक वजह हो सकती है। नई सेडान कारों में एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों की दिलचस्पी सियाज में कम होती गई।
यह भी पढ़ें: SBI Mutual Fund: 3000 रुपये मासिक निवेश पर बना सकते हैं 1.39 करोड़ रुपये
अब नई सेडान नहीं लाएगी मारुति?
Maruti Ciaz Will Discontinued In April: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी सियाज का कोई रिप्लेसमेंट मॉडल लॉन्च करने की योजना में नहीं है। कंपनी अब अपने फोकस को पूरी तरह से एसयूवी सेगमेंट पर केंद्रित कर रही है, क्योंकि ग्राहकों की मांग भी इसी ओर बढ़ रही है।

Facebook



