अब नहीं खरीद पाएंगे Toyota की सबसे पॉपलर SUV कार, कंपनी ने बंद कर दिया बेचना

एक बड़ी खबर सामने आई है, टोयोटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी को बंद कर दिया है! Toyota Urban Cruiser Discontinued

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली: Toyota Urban Cruiser Discontinued जमाने के साथ अब लोगों का रूझान गाड़ियों के मामले में बदल रहा है। अब लोग सेडॉन और हैचबैक गाड़ियों के बजाए एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते भारत में एसयूवी कैटेगरी की गाड़ियों की डिमांड ताबड़तोड़ बढ़ रही है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल टोयोटा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी को बंद कर दिया है। हालांकि पहले कंपनी ने इस गाड़ी को अपने वेबसाइट से हटाया था और अब अधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।

Read More: IB Vacancy 2022 भारत सरकार के खूफिया विभाग में नौकरी करने का मौका, IB ने निकाली इतने पदों पर भर्ती….जानें

Toyota Urban Cruiser Discontinued टोयोटा किर्लोस्कर ने बताया कि कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में से कॉम्पैक्ट SUV अर्बन क्रूजर को हटा दिया है। टोयोटा की यह एसयूवी मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) पर आधारित थी, जिसे सितंबर 2020 में बाजार में उतारा था। लॉन्चिंग के बाद से इस एसयूवी की 65,000 यूनिट्स की थोक बिक्री हो चुकी है। हालांकि बीते कुछ समय से इसे ग्राहकों ने नकार दिया था।

Read More: छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 की सरकारी छुट्टियां घोषित, छत्तीसगढ़ राजपत्र में हुआ प्रकाशन…देखें सूची

वर्तमान समय में इसकी कीमत 9.03 लाख रुपए से 11.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। इसकी हर महीने औसतन 2000 से 3000 यूनिट्स की बिक्री होती थी। अक्टूबर 2022 में अर्बन क्रूजर की बिक्री घटकर 0 यूनिट रह गई। उससे एक महीने पहले, सितंबर 2022 में इसकी बिक्री 330 यूनिट्स थी। कंपनी की मानें तो टोयोटा अर्बन क्रूजर खरीदने वालों में अधिकतर ग्राहक टियर 2 और टियर 3 से आए थे।

Read More: जेल से रिहा होंगे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश 

टोयोटा ने एक बयान जारी करके कहा कि ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी की रणनीति ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर मॉडल लाने पर केंद्रित की गई है। उसने आगे कहा, ‘‘इसी क्रम में हमने टोयोटा अर्बन क्रूजर को हटाने का निर्णय लिया है। हमारा विश्वास है कि भारत में मौजूदा मजबूत एवं टिकाऊ उत्पादों की मदद से हम बाजार की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।’’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक