(Trump Tesla Car, Image Credit: Donald J. Trump X)
Trump Tesla Car: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच संबंधों में आई तल्खी अब निजी जीवन पर भी असर डालता नजर आ रहा है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप अपनी चमकदार रेड टेस्ला मॉडल S को बेचने पर विचार कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ट्रंप अब इस कार को ‘तनाव की निशानी’ के तौर पर देखने लगे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं।
वहीं, बताया जा रहा है कि ट्रंप ने यह हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार मार्च 2025 में करीब 80 लाख रुपये में खरीदी थी। उस समय उन्होंने इसे भविष्य की कार बताया था, लेकिन अब यह उनके लिए अतीत की कड़वी यादें बन चुकी है।
यह मॉडल S टेस्ला की फ्लैगशिप कारों में से एक है, जो अपनी दमदार रफ्तार और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए विश्वभर में फेसम है। इसकी टॉप स्पीड 200 मील प्रति घंटा (लगभग 322 किमी/घंटा) है और यह केवल 2 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
कार में टेस्ला का फुल सेल्फ-ड्राइविंग पैकेज मौजूद है, जो बिना ड्राइवर के हस्तक्षेप के ब्रेक, एक्सेलेरेशन और स्टीयरिंग को संभालने की क्षमता रखता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार लगभग 660 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जो इसे लॉन्ग ड्राइव्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। वहीं, अगर इंटीरियर की बात करें तो कार में 17-इंच का मेन टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर और पीछे बैठने वालों के लिए 9.4-इंच की अलग स्क्रीन भी दी गई है, जो इसे एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देती है।
सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बहुत ही अव्वल दर्जे की है। इसमें सेंट्री मोड नाम का एक फीचर है, जो चारों ओर की गतिविधियों पर नजर रखता है और जरूरत पड़ने पर अलर्ट भी देता है। साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी शामिल हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की ट्रंप इस हाईटेक इलेक्ट्रिक कार को किसे और किस कीमत पर बेचते हैं।