(Volkswagen Taigun Price/ Image Credit: Volkswagen)
Volkswagen Taigun भारतीय बाजार में Volkswagen ने जनवरी 2026 में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Taigun पर विशेष ऑफर पेश किया है। अगर आप इस महीने नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक की बचत का ऑफर दिया है, जिससे खरीदारों को अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है।
सबसे ज्यादा लाभ एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन MT (MY2025) वेरिएंट पर मिल रहा है, जिसमें कुल 1.04 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। हाईलाइन प्लस AT वेरिएंट पर लगभग 1 लाख रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि GT लाइन AT पर भी लगभग 80,000 रुपये तक की राहत मिल रही है। इस ऑफर की वजह से अब कई लोग Taigun को खरीदने के लिए आकर्षित हो रहे हैं।
टाइगुन के टॉप वेरिएंट्स जैसे GT प्लस क्रोम DSG और GT प्लस स्पोर्ट DSG पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कंपनी की एक्स-शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये तक है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अब 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, मैनुअल गियरबॉक्स अब नहीं मिलता।
GT लाइन वेरिएंट में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, GT प्लस स्पोर्ट में 1.5 लीटर TSI EVO इंजन मिलता है, जो 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आता है। इस SUV में एडवांस फीचर्स, बेहतर पावर और ड्राइविंग एक्सपीरियंस उपलब्ध हैं, जिससे यह सेगमेंट में बेहतर विकल्प बनती है।
Taigun का स्पोर्टी लुक इसे और खास बनाता है। इसमें रेड GT बैज, ब्लैक LED हेडलैम्प, रेड ब्रेक कैलिपर्स और रेड स्टिचिंग वाली ब्लैक सीट्स दी गई हैं, जो प्रीमियम फील देती हैं। सुरक्षा के मामले में भी यह मजबूत है और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी SUV से होता है। डिस्काउंट के कारण यह समय Taigun खरीदने का सबसे अच्छा अवसर माना जा रहा है।