Huawei Solid-State EV Battery/ Image Credit: Huawei X Handle
नई दिल्ली: Huawei Solid-State EV Battery: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय बाजार में भी पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और बिक्री में ग्रोथ देखने को मिली है। कई लोग लंबी बैटरी रेंज और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से डरते हैं। ऐसे में अब EV खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों को के लिए एक अच्छी खबर है। चीनी टेक कंपनी Huawei ने एक शानदार इनोवेशन किया है। Huawei की तरफ से दवा किया जा रहा है कि, कंपनी ने एक नई सॉलिड-स्टेट इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी डेवलप करने का दावा किया है। ये सिंगल चार्ज पर 3000Km से ज्यादा की रेंज देगी। इसके अलावा, इसे केवल 5 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
Huawei Solid-State EV Battery: Huawei की तरफ से दायर किए गए पेटेंट से पता चलता है कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी में नाइट्रोजन-डोप्ड सल्फाइड इलेक्ट्रोलाइट हैं, जो एनर्जी डेनसिटी को 400-500 Wh/kg तक बढ़ा देता है, जो मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों से दो से तीन गुना ज्यादा है। इसमें दिया गया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम 0-100% चार्ज करने में सिर्फ पांच मिनट का समय लेगा। कंपनी के इस पेटेंट से पता चलता है कि सल्फाइड इलेक्ट्रोलाइट्स के नाइट्रोजन डोपिंग द्वारा इन दोनों चुनौतियों का समाधान किया जा सकता है।
Huawei Solid-State EV Battery: वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी को लेकर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का भी बयान सामने आया है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि, यह बैटरी सैद्धांतिक रूप से प्रभावशाली लग रहा है, लेकिन बड़े पैमाने पर उत्पादित प्रोटोटाइप के साथ रियल वर्ल्ड में ऐसा होना असंभव है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ”ये दावे प्रयोगशाला परिणामों पर आधारित हैं। अत्यधिक उत्पादन लागत के कारण इस मॉडल को वास्तविक दुनिया में और बड़े पैमाने पर उत्पादन में लागू करने में कई चुनौतियां हैं।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सल्फाइड इलेक्ट्रोलाइट्स काफी महंगे होते हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,400 डॉलर प्रति kWh (लगभग 1.20 लाख रुपए) है।
Huawei Solid-State EV Battery: Huawei की तरफ से पेश की जाने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी में एक ध्यान देने वाली बात ये भी है कि, ये बैटरी एक बार चार्ज करने पर 3000+ KM चलेगी। बैटरी की ये रेंज चाइना लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल पर बेस्ड है। वहीं अगर हम इस बैटरी की रेंज EPA साइकल पर देखते हैं तो ये 2000+ KM रह जाएगी। ये रेंज दुनियाभर में बिक रही किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल से बहुत ज्यादा है। फिलहाल Huawei पावर बैटरी बनाने की कंपनी बनने का सोच रही है।
Huawei Solid-State EV Battery: Huawei के तरफ से किए गए दावे ने सभी को चौंका दिया है। अगर कंपनी का यह दावा सच हुआ, तो EV इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल जाएगी। ये बैटरी EV खरीदने वाले वाले ग्राहकों की रेंज और चार्जिंग की चिंता को खत्म कर सकती है। हालांकि, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग दरों को सपोर्ट करने के लिए अपर्याप्त बुनियादी ढांचा भी एक बड़ी चुनौती है।