Reported By: dhiraj dubay
,Korba Viral Video
कोरबा : Korba Viral Video, कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावण भांटा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक जिओ मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा। टावर पर युवक को देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार रावण भांटा निवासी कर्ण चौहान घरेलू विवाद से आहत होकर जिओ टावर पर चढ़ गया था। युवक की गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे परिजन और मुहल्ले वासियों ने युवक को समझाइश दी।
Korba Viral Video, काफी देर तक चले प्रयासों के बाद युवक शांत हुआ और सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतर आया। युवक के नीचे उतरते ही परिजनों सहित मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन अब यह वीडियो सामने आया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है।