Reported By: Vinod Wadhwa
,रतलाम: MP Minister Vijay shah video, रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री विजय शाह का अहंकार सामने आया है। बातो बातो में ही मंत्री विजय शाह ने बैठक में कहा कि जो लाडली बहनें सीएम का सम्मान नहीं करेगी उनकी जांच कराएंगे।
दरअसल मंत्री विजय शाह ने बैठक में महिला बाल विकास अधिकारी से आंकड़े पूछने के बाद यह बात कही है। ढाई लाख लाडली बहनों का आंकड़ा सामने आने के बाद मंत्री शाह ने पूछा कि मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए कम से कम 50 हजार लाडली बहनें तो आ ही जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार गरीब बहनों के जीवन में खुशहाली ला रही है । उनको 2 साल में एक बार थैंक यू तो बोलना चाहिए।
Minister Vijay shah video, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही देखेंगे किसी के आधार में, वो लिंक नहीं है, जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे, मतलब वह पेंडिंग हो ही जाएगी, फिर सब आएंगी। हम ज्यादा परेशान नहीं करना चाहते, सम्मानजनक रूप से सरकार के मुखिया का सम्मान तो बनता है। इस बयान के सामने आने के बाद अब प्रदेश के मंत्री की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है।
इसके पहले कर्नल सोफिया पर दिए बयान के बाद पूरे देश में विजय शाह की जमकर किरकिरी हुई थी । सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। जिसके बाद मंत्री बीते कई महीने से चुप्पी साधे हुए थे । लेकिन जब मंत्री शाह ने एक बार फिर रतलाम में मुंह खोला तो ऐसा बयान दे डाला जो अब फिर से सुर्खियों में है।
इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्जा विकास विभाग के मैकेनिक संतोष तंवर को भी चुटकी बजाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया -कहा बाहर निकालो। दरअसल मंत्री शाह इस बात से नाराज थे कि कार्यपालन यंत्री ने खुद आने की बजाय बैठक में मैकेनिक को भेज दिया।