School Holiday Latest News
School Closed: रांची! झारखंड में इन दिनों भीषण ठंड देखने को मिल रही है। ठंड ने लोगों की हालत खराब करके रख दी है। सुबह-सुबह घने कोहरे में पूरा राज्य लिपटा हुआ नजर आ रहा है। सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल जाना एक चुनौती बन गया है। वहीं, ठंड को देखते हुए जल्द ही सभी स्कूलों में छुट्टियां होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक झारखंड में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा 22 दिसंबर 2025 से होने की संभावना है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे जबकि कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खुला रहेगा।
बता दें कि पिछले साल 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश यानी स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई थी।
School Closed: इस बार राज्य में पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंड बताई जा रही है जिसके चलते दिसंबर के आखिरी सप्ताह से सर्दी की छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि झारखंड में सर्दी की छुट्टी लगभग 15 से 20 दिनों की होगी।