School Closed: भीषण ठंड के बीच प्रदेश में छुट्टियों का ऐलान! इतने दिनों तक बंद रहने वाले हैं स्कूल

School will Closed for 15- 20 days: झारखंड में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा 22 दिसंबर 2025 से होने की संभावना है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे जबकि कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खुला रहेगा।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 06:59 PM IST

School Holiday Latest News

HIGHLIGHTS
  • सर्दी की छुट्टियों की घोषणा 22 दिसंबर 2025 से होने की संभावना
  • कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
  • 15 से 20 दिनों की होगी झारखंड में सर्दी की छुट्टी

School Closed: रांची! झारखंड में इन दिनों भीषण ठंड देखने को मिल रही है। ठंड ने लोगों की हालत खराब करके रख दी है। सुबह-सुबह घने कोहरे में पूरा राज्य लिपटा हुआ नजर आ रहा है। सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल जाना एक चुनौती बन गया है। वहीं, ठंड को देखते हुए जल्द ही सभी स्कूलों में छुट्टियां होने वाली है।

कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

सूत्रों के मुताबिक झारखंड में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा 22 दिसंबर 2025 से होने की संभावना है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे जबकि कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खुला रहेगा।

बता दें कि पिछले साल 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश यानी स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई थी।

15 से 20 दिनों की होगी झारखंड में सर्दी की छुट्टी

School Closed: इस बार राज्य में पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंड बताई जा रही है जिसके चलते दिसंबर के आखिरी सप्ताह से सर्दी की छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि झारखंड में सर्दी की छुट्टी लगभग 15 से 20 दिनों की होगी।

इन्हे भी पढ़ें:

कब से शुरू होंगी छुट्टियाँ?

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में सर्दी की छुट्टियाँ 22 दिसंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है।

कौन-कौन सी कक्षाओं के स्कूल बंद रहेंगे?

कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुले रहेंगे।

छुट्टियों की अवधि कितनी होगी?

इस बार सर्दी की छुट्टियाँ लगभग 15 से 20 दिनों तक रहने की संभावना है।

पिछले साल छुट्टियाँ कब हुई थीं?

पिछले साल सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक घोषित किया गया था।