भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी20 मैच का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी20 मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 09:10 PM IST

धर्मशाला, 14 दिसंबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेले गये तीसरे टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

दक्षिण अफ्रीका पारी:

क्विंटन डिकॉक पगबाधा राणा 01

रीजा हेंड्रिक्स पगबाधा अर्शदीप 00

एडेन मारक्रम  का जितेश बो अर्शदीप 61

डेवाल्ड ब्रेविश बो राणा 02

ट्रिस्टन स्टब्स का जितेश बो पंड्या 09

कोर्बिन बोश बो दुबे 04

डोनोवन फरेरा बो चक्रवर्ती 20

मार्को यानसन बो चक्रवर्ती 02

एनरिच नॉर्किया स्टं जितेश बो कुलदीप 12

लुंगी एनगिडी नाबाद 02

ओटनील बार्टमैन का सूर्यकुमार बो कुलदीप 01

अतिरिक्त: 03

कुल योग: 20 ओवर में सभी आउट: 117 रन

विकेट पतन:  1-1, 2-1, 3-7 , 4-30, 5-44, 6-69, 7-77, 8-113, 9-115

गेंदबाजी:

अर्शदीप 4-0-13-2

राणा 4-0-34-2

हार्दिक 3-0-23-1

चक्रवर्ती 4-0-11-2

दुबे 3-0-21-1

कुलदीप 2-0-12-2

जारी भाषा आनन्द नमिता

नमिता