Bigg Boss 18 Winner Latest Update| Photo Credit: IBC 24 File
Bigg Boss 18 week 8 Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। वहीं, बिग बॉस 18 में इस बार का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। घर में जहां एक तरफ सलमान खान नई टाइम गॉड ईशा सिंह सहित घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। तो वहीं अदिति मिस्त्री के बाद एक और कंटेस्टेंट के डबल एविक्शन का शिकार होने की चर्चा है।
तजिंदर पर गिरी एलिमिनेशन की गाज
बिग बॉस 18 से जुड़ी खबरें साझा करने वाले ‘KhabriBhai’ ने लेटेस्ट पोस्ट पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एलिमिनेट होने की बात कही है। खबरी भाई ने पोस्ट में लिखा है कि, इस बार वीकेंड में डबल एविक्शन में अदिति और तजिंदर पर एलिमिनेशन की गाज गिरी है। हालांकि, अभी तक दोनें के आउट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मालूम हो की पिछले हफ्ते शो से एलिस कौशिक को एविक्ट किया गया था।
Tajinder Bagga Eliminated from #BiggBoss18: The Dramatic 2nd Eviction of Week 8! read here https://t.co/hQSzkqbKzn
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) November 29, 2024
नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, सना अरफीन खान, तेजिंदर बग्गा, कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया गया है।