Pappu Yadav Death Threat। Photo Credit: IBC 24 File
Pappu Yadav Death Threat: नई दिल्ली। सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है।
व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें धमकी देते हुए कहा कि, ‘आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास, आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्डस् भी तुमको नहीं बचा सकेंगे। एन्जॉय यूर लास्ट डे’ मैसेज में यह भी लिखा है ‘हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई’। इसके अलावा एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर पप्पू यादव को भेजा गया है।
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई हो इससे पहले लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दी थी। दरअसल, पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी, जिसे उन्होंने खुद साझा किया था।
इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली। इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, इस मामले में पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं।