लॉज के कमरे में लड़कियों के साथ इस हाल में थे लड़के, तभी डीएसपी ने दे दी दबिश, 12 लोग गिरफ्तार
लॉज के कमरे में लड़कियों के साथ इस हाल में थे लड़के, तभी डीएसपी ने दे दी दबिश! 12 people were caught romancing with girls in a lodge
Romance in lodge
सुपौलः Romance in lodge बिहार में लाख कोशिशों के बाद भी देहव्यापार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग-अलग जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब सुपौल जिले में एक बार फिर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने यहां एक लॉज में दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन ग्राहक, एक संचालक, छह युवती और दो महिलाएं शामिल है। फिलहाल सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Romance in lodge मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित एक लॉज में काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा फल फूल रहा है। गुप्त जानकारी के आधार पर ही एसडीपीओ के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत सहित पूरे पुलिस बल नें मंगलवार की शाम लॉज में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए इन सभी 12 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ाए युवतियों में लोकल से लेकर अन्य जिलों की युवतियां भी शामिल हैं।
Read More : रद्द होगी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की विधायकी? हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
ये सामान बरामद
लॉज के कमरों से दूसरे तरह के आपत्तिजनक सामान भी बरामद हैं। इसके अलावा 11 हजार 460 रुपए नकद और एक बाइक भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस सभी पकड़े गए लोगों जिसमें लॉज चलाने वाला, ग्राहक, युवती और महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

Facebook



