आनन-फानन में रोका गया मिड-डे-मील का वितरण, 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हुआ बड़ा खुलासा….

35 children fall ill after consuming poisonous food एक बार फिर से मिड डे मील खाने की वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है।

  •  
  • Publish Date - May 18, 2023 / 04:17 PM IST,
    Updated On - May 18, 2023 / 04:17 PM IST

35 children fall ill after consuming poisonous food : छपरा। बिहार के छपरा जिले के सारण से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक बार फिर से मिड डे मील खाने की वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है। मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रसुलपुर टिकुलिया टोला डुमरी में मिड डे मील के खिचड़ी में छिपकली मिली है। वहीं यह मील खाने के बाद 35 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: इस प्यार को क्या नाम दूं! 77 की उम्र में बनीं दुल्हन, लेकिन शादी में नहीं दिखा दूल्हा… 

इस मामले में कराई जाएगी जांच

मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ संजय कुमार ने सदर अस्पताल में बीमार बच्चों का जायजा लिया और बताया कि बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज सही तरीके से किया जा रहा है और डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। मिड डे मील के में लापरवाही के इस मामले की जांच कराई जाएगी। इस बीच विद्यालय के छात्र आकाश कुमार ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह बच्चे एमडीएम का भोजन लेकर खा रहे थे तभी आकाश के ही थाली में मरी हुई छिपकली निकली।

Read more: Google का बड़ा फैसला! इन यूजर्स के अकाउंट्स को करने जा रहा है Delete, यहां कहीं आपका नाम तो नहीं…?

आनन-फानन में रोका गया मिड डे मील के वितरण

35 children fall ill after consuming poisonous food : आकाश ने इस बात की सूचना शिक्षकों को दी जिसके बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में मिड डे मील के वितरण को रोका गया। थोड़ी देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते 50 बच्चे उल्टी करने लगे और बीमार हो गए। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बताया कि एनजीओ के द्वारा भोजन का वितरण किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से भोजन में काफी गड़बड़ियां पाई जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें