Bihar Road Accident News : 4 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर, तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर

Bihar Road Accident News : हादसे में स्कूल के बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 07:19 PM IST

Bihar Road Accident News

पटना: Bihar Road Accident News : बिहार के बिहटा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में स्कूल के बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। तो वही 6 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है।

यह भी पढ़ें : 30 साल बाद बनने जा रही शुक्र-शनि की युति, मिथुन समेत इन तीन राशि के जातकों पर होगी पैसों की बारिश 

लोगों ने किया हंगामा

Bihar Road Accident News : इस हादसे में ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। एक्सीडेंट के बाद सभी मृतक बच्चों के शव सड़क पर पड़े हुए थे। घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने विरोध करते हुए ट्रक को आग लगा दी और सड़क पर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि, स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे बिहटा से ऑटो से कन्हौली की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें : TECNO POP 9 Launch: लॉन्च हुआ नया बजट फ्रेंडली 5जी स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी है कीमत 

भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

Bihar Road Accident News : इसी दौरान सामने से आ रहे है तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। चारों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हुआ है। ऑटो में 12 बच्चे सवार थे। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाएं। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने ऑटो को टक्कर मारने वाले ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतक बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp