बिहार में 4 लोकसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक हुआ 40.92 प्रतिशत मतदान, जमुई में सबसे अधिक |

बिहार में 4 लोकसभा क्षेत्रों में तीन बजे तक हुआ 40.92 प्रतिशत मतदान, जमुई में सबसे अधिक

बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से लगभग 40.92 प्रतिशत ने शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक मतदान किया।

Edited By :   Modified Date:  April 19, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : April 19, 2024/4:05 pm IST

40.92 percent voting till 3 pm in Bihar: पटना। बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से लगभग 40.92 प्रतिशत ने शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक मतदान किया।

बिहार के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक औरंगाबाद में 42.20 प्रतिशत और गया में 39.35 प्रतिशत, नवादा में 37.77 प्रतिशत और जमुई लोकसभा क्षेत्र में 44.46 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

read more: Bastar Lok Sabha Election 2024: बीजापुर में मतदान के दौरान IED ब्लास्ट, एक घायल जवान शहीद, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही तोड़ा दम 

इन चार लोकसभा सीट पर 75 लाख से ज्यादा मतदाता तथा 38 उम्मीदवार हैं। औरंगाबाद में 18 लाख से अधिक मतदाता हैं जहां नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। नवादा में सबसे अधिक 20.06 लाख मतदाता हैं, जहां कुल आठ चुनावी उम्मीदवार मैदान में हैं। गया में 18.18 लाख मतदाता हैं और वहां सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं। जमुई में 19.07 लाख मतदाता हैं और वहां सबसे कम सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

read more: Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: बस्तर के इन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय खत्म, 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान 

इन चार सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ । संवेदनशील मतदान केंद्रों, पर मतदान का समय शाम चार बजे तक ही निर्धारित किया गया है। अन्य मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे तक मतदान चलेगा।