Bhagalpur Road Accident: 5 कांवड़ियों की हुई मौत, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वैन, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले में हुए सड़क हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है। वहीं कई कांवड़िए घायल भी हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 09:31 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 09:31 AM IST

Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बिहार के भागलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है।
  • हादसे में कई कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

भागलपुर: Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर बेलथू गाँव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है। दरअसल, कांवड़ियों को ले जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, वैन में सवार होकर गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। इसी दौरान अचानक वैन बिजली के तार से टकराकर करंट लगने की वजह से पलटकर गड्ढे में गिर गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: School Close Order Issued: स्कूलों में सभी कक्षाओं की छुट्टी करने का आदेश.. भारी बारिश के बीच जिला कलेक्टर का फरमान जारी

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

Bhagalpur Road Accident: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार, वैन के गड्ढे में पलटते ही कई लोग उसमें दब गए। कुछ लोग किसी तरह से वैन से कूद कर जान बचाई, लेकिन उन्हें भी चोटें आई हैं. जिन्हें शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।