Patna Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
पटना: Patna Road Accident News: बिहार के पटना जिले के दनियावां में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। शनिवार सुबह हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, यह हादसा टैंकर और ऑटो के बीच भिड़ंत होने के कारण हुआ। हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
Patna Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरी मलमा गांव के लोग आज सुबह फतुहां में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 1 की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
Patna Road Accident News: हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं पुलिस की टीम ने सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने में जुटी हुई है।