18 से अधिक मामलों में वांछित आरोपी पटना में मुठभेड़ के दौरान घायल

18 से अधिक मामलों में वांछित आरोपी पटना में मुठभेड़ के दौरान घायल

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 02:34 PM IST

पटना, छह अगस्त (भाषा) पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में बुधवार सुबह पुलिस वैन से पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश करते समय एक आरोपी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि वह तीन राज्यों में 18 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था।

रौशन शर्मा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दर्ज 18 से ज्यादा मामलों में आरोपी है।

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि उसे उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस वाहन में ले जाया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की।

एसएसपी ने कहा, ‘‘लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

भाषा सुमित नरेश

नरेश