पटना, 22 दिसंबर (भाषा) बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए सोमवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से “आधार” आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण सेवा की शुरुआत की गई।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजन, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए कुल छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
इन योजनाओं के अंतर्गत जून 2025 से पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह कर दी गई है।
समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सटीक और भरोसेमंद बनाने की दिशा में आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है।
उन्होंने बताया कि यह पहल आवश्यक है ताकि पेंशन का लाभ वास्तविक और पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंच सके।
बंदना ने बताया कि जिन पेंशनधारियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम पेंशन सूची से हटाना भी आवश्यक है क्योंकि पेंशन केवल जीवित पात्र व्यक्तियों को ही देय है।
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से जीवन प्रमाणीकरण के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर भौतिक सत्यापन की व्यवस्था भी की जाएगी।
सचिव ने बताया कि अगर कोई पेंशनधारी अत्यधिक वृद्ध, अस्वस्थ या दिव्यांग होने के कारण सीएससी केंद्र तक आने में असमर्थ है तो विभाग की टीम पंचायत स्तर पर सामुदायिक भवनों में शिविर लगाकर अथवा उनके घर जाकर जीवन प्रमाणीकरण कराएगी ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी केवल शारीरिक असमर्थता के कारण पेंशन से वंचित न रह जाए।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 तक राज्य में कुल 1.15 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों को 1295.88 करोड़ रुपए की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र