पटना, 20 मई (भाषा) बिहार की पांच लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से 45.33 प्रतिशत ने सोमवार अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार की इन पांच लोकसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में अपराह्न तीन बजे तक क्रमशः 45.19 प्रतिशत, 43.77 प्रतिशत, 49.99 प्रतिशत, 43.13 प्रतिशत और 44.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘आज राज्य के सभी पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान बहुत सुचारू रूप से चल रहा है।’’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद राय ने कहा, ‘‘मैं लोगों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। यह लोकतंत्र का त्योहार है।’’
राय ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से फिर से अपना भाग्य आजमाया हैं जहां 13 मई को मतदान हुआ था।
इन पांच लोकसभा सीट पर जिन 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें सीतामढ़ी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, सारण सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी शामिल हैं।
भाषा अनवर
संतोष
संतोष