मुजफ्फरपुर, 25 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भगवत बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित संगठन कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
भागवत रविवार को मुजफ्फरपुर स्थित आरएसएस के उत्तरी बिहार प्रांतीय मुख्यालय मधुकर निकेतन पहुंचे और इसके बाद वह मुजफ्फरपुर-दरभंगा राजमार्ग स्थित एक रिसॉर्ट में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए।
संघ प्रमुख सोमवार सुबह नौ बजे मधुकर निकेतन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
संगठन के नेताओं ने बताया कि इसके बाद वह (भागवत) प्रखंड से लेकर प्रांतीय स्तर तक के आरएसएस पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।
आरएसएस नेता गौरी शंकर प्रसाद उर्फ गौरी बाबू ने कहा, “यह पहली बार होगा जब कोई संघ प्रमुख मुजफ्फरपुर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।”
आरएसएस नेताओं ने बताया कि भागवत एक संगोष्ठी में भी भाग लेंगे, जिसमें वह समाज परिवर्तन में ‘सज्जन शक्ति’ की भूमिका पर सभा को संबोधित करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को देखते हुए जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश