Bihar Board Exam Date 2026: बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान, जानें कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

Bihar Board Exam Date 2026: बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखों का ऐलान, जानें कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 10:38 PM IST

Bihar Board Exam Date 2026

HIGHLIGHTS
  • कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2026 में आयोजित होंगी
  • डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा जनवरी-फरवरी में होगी, परिणाम मार्च में आएंगे
  • सिमुलतला विद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं जून और अक्टूबर में होंगी

पटना: Bihar Board Exam Date 2026 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने शनिवार को घोषणा की कि कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 से 13 फरवरी, 2026 तक और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के परिणाम मार्च या अप्रैल तक आने की उम्मीद है।

Bihar Board Exam Date 2026 बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पूरक परीक्षा, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) संयुक्त प्रवेश परीक्षा और प्रथम व द्वितीय वर्ष की डीएलएड परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कीं। किशोर के मुताबिक डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसके परिणाम मार्च में घोषित किए जाएंगे।

बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर की भाषा परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को आयोजित कराने की भी घोषणा की। उसके मुताबिक नतीजे मई में घोषित किए जाएंगे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 और 11 के लिए प्रवेश परीक्षाएं 2026 में 8 जून और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी और परिणाम क्रमशः जून और नवंबर में घोषित किए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

Couple Romance in Railway Track: मालगा​ड़ी के नीचे पटरी पर रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, अचानक चलने लगी ट्रेन, वायरल हो रहा वीडियो

UP News: विचाराधीन कैदी ने जेल में कर दिया खौफनाक कांड, देखकर अधिकारी भी रह गई दंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप 

बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा कब होगी?

2 से 13 फरवरी 2026 तक।

कक्षा 10 की परीक्षा कब होगी?

17 से 25 फरवरी 2026 तक।

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कब होगी?

19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक, परिणाम मार्च में घोषित होंगे।