बिहारः संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी बोले-बजट विशेष सहायता की हमारी मांग को पूरा करता है

बिहारः संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी बोले-बजट विशेष सहायता की हमारी मांग को पूरा करता है

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 03:36 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 03:36 PM IST

पटना, 23 जुलाई (भाषा) बिहार के संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना की और कहा कि व्यावहारिक कठिनाइयों के कारण अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव नहीं है तो ऐसे में यह (आम बजट) ‘‘विशेष सहायता की हमारी मांग को पूरा करता है’’।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी और बिहार के वित्त मंत्री रह चुके विजय कुमार चौधरी ने उम्मीद जताई कि 26,000 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय से ‘‘सभी क्षेत्रों में’’ विकास में तेजी आएगी।

चौधरी ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बजट में बिहार की चिंताओं का ध्यान रखने और उनका निराकरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रहे थे। हमने यह भी सुझाव दिया था कि यदि व्यावहारिक कठिनाइयां रास्ते में आती हैं, तो राज्य को किसी अन्य रूप में विशेष सहायता दी जानी चाहिए। बजट उम्मीदों पर खरा उतरता है।’’

उन्होंने विशेष दर्जे की मांग को लेकर सदन के भीतर हंगामा करने के लिए विपक्षी राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘यह भूल गए हैं कि संप्रग जिसका वे हिस्सा थे, ने केंद्र में अपने शासन के दौरान हमारी मांग को खारिज कर दिया था।’’

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने आम बजट की आलोचना करते हुए ”पीटीआई-वीडियो” से कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करके कि गरीबों में से सबसे गरीब को अच्छी शिक्षा और नौकरी जैसी सुविधाएं मिलें, तभी हम वास्तविक तौर पर इस प्रदेश में विकास ला सकते हैं।

उन्होंने गया में एक औद्योगिक गलियारे के निर्माण और एक पर्यटक केंद्र के रूप में नालंदा के विकास जैसे बजटीय वादों पर भी कटाक्ष किया ।

राजद नेता ने कहा, ‘‘मैं बोधगया का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैंने सुझाव दिया था कि बिहार सरकार दलाई लामा को तीर्थस्थल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने का प्रयास करे। इस कार्य के लिए जबकि अन्य राज्यों ने अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों तक पहुंच बनाई है।, हमें यहां (बिहार में) कभी ऐसा प्रयास नहीं दिखा।’’

भाषा अनवर नरेश पवनेश

पवनेश