Motihari Dog Meat News || Image- x.com file
Motihari Dog Meat News: मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अब मामला के खुलासा होने बाद पूरे इलाके में शख्स के खिलाफ भारी गुस्सा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल मोतिहारी में एक शख्स पर कुत्ते की हत्या करने और उसके मांस को खरगोश बताकर ग्रामीणों को बेचने का आरोप है। आरोपी का मकसद शराब के लिए पैसे जुटाना था और इसलिए उसने जो चाल चली, उसने हर किसी को हैरान कर दिया।
यह घटना मोतिहारी के मधुबन ब्लॉक के गरहिया बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के गरहिया गांव की हैं। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी की पहचान मंगरू साहनी के रूप में हुई है। शराब की लत और लगातार लड़ाई-झगड़ों के लिए इलाके में चर्चित है। घटना वाले दिन, ग्रामीणों ने बताया कि उसके पास पैसों की कमी थी और उसने पैसे जुटाने के लिए यह योजना बनाई।
Motihari Dog Meat News: ग्रामीणों का आरोप है कि साहनी ने इलाके में घूम रहे एक कुत्ते को पकड़ा, उसके शव के टुकड़े-टुकड़े किए और घर-घर जाकर मांस को खरगोश बताकर बेच दिया। बताया जाता है कि मांस लगभग 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा गया। कई परिवारों ने इसे खरीदा पकाकर खा भी लिया।
मांस खाने के कुछ ही घंटों के भीतर लोगों में उल्टी, दस्त और पेट में तेज दर्द जैसी शिकायतें आनी शुरू हो गई। प्रभावित लोगों में बच्चे भी शामिल थे। शुरुआत में को अपने खाने पर शक नहीं हुआ। वही अगली सुबह जब हालात बिगड़ने लगा तो पूरे गांव में घूमकर यह बताया कि, उसने जो मांस बेचा था वह कुत्ते का मांस था, खरगोश का नहीं।
Motihari Dog Meat News: इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने स्थानीय गरहिया पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इन्हें भी पढ़ें:-