Bihar Assembly Elections 2025, image source: file image
Bihar Assembly Elections 2025: इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। साल के अंत में यानि नवंबर में मतदान हो सकता है। इससे पहले राज्य में राजनीतिक दांव पेच शुरू हो गया है। इसी बीच आए एक सर्वे ने सबको चौका दिया है। बीते इन चार महीनों में चिराग पासवान और प्रशांत किशोर ने जनता की पसंद के मामले में लंबी छलांग लगाई है। फिर भी वे राजद नेता से पीछे नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन लोगों को लालू-राबड़ी के समय के जंगलराज का डर दिखाते हुए तेजस्वी यादव को खारिज करने की बात कर रहा है। वहीं तेजस्वी यादव पिछले 20 साल के नीतीश राज को मुद्दा बना रहे हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र, राज्य में बेरोजगारी, अपराध आदि विषयों को घेर रहे हैं और राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। दूसरी तरफ चुनावी राजनीति में उतरे नए राजनीतिज्ञ पीके यानी प्रशांत किशोर नए विकल्प की ओर जनता का ध्यान खींच रहे हैं।
दरअसल, सी-वोटर ने बिहार में पसंदीदा मुख्यमंत्री के चेहरे पर जून के तीसरे हफ्ते में एक सर्वे किया है, जिसके परिणाम आ चुके हैं। फरवरी से इस तरह के चार सर्वे किए जा चुके हैं। इससे पहले सी-वोटर ने इसी विषय पर फरवरी, अप्रैल और जून के पहले हफ्ते में भी सर्वे किया था, जिसमें नेताओं के बढ़ते-गिरते ग्राफ को दिखाया गया है।
Bihar CM Face ; सी-वोटर के इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, जून के तीसरे हफ्ते में बिहार के अगले सीएम की पसंद के रूप में तेजस्वी यादव जनता की सबसे पहली पसंद बनकर उभरे हैं। उन्हें 34.6 फीसदी लोगों ने बतौर सीएम पहली पसंद बताया है, जबकि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मात्र 17.4 फीसदी लोगों ने ही अपनी पसंद बताया है। नीतीश कुमार इस सर्वे में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि प्रशांत किशोर को लोगों ने दूसरी पसंद बताया है। उन्हें 18.4 फीसदी लोगों ने इस पद के लिए अपना पसंदीदा चेहरा बताया है। पिछले चार महीनों में प्रशांत किशोर की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है।
इनके अलावा सर्वे में लोजपा (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को चौथे नंबर पर रखा गया है। उन्हें इस पद के लिए 9.9 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है, जबकि राज्य के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी इस मामले में सबसे निचले यानी पांचवें नंबर पर हैं। उन्हें 9.6 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर अपनी पसंद बताया है।
बिहार में विपक्ष के नेता और राजद की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव चारों सर्वे में शीर्ष पर रहे हैं। फरवरी में उन्हें 40.6 फीसदी लोगों ने सीएम चेहरे के तौर पर सबसे पसंदीदा उम्मीदवार माना था। अप्रैल में यह आंकड़ा गिरकर 35.5 फीसदी, जून के पहले हफ्ते में 36.9 फीसदी और अब जून के तीसरे हफ्ते में 34.6 फीसदी पर आ गया है। पिछले चार महीनों के चार सर्वे में तेजस्वी यादव को पसंद करने वालों की संख्या में 6 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, फिर भी वे सबसे आगे नजर आ रहे हैं।