बिहार: निगरानी ब्यूरो में जल्द बनेगा त्वरित सुनवाई प्रकोष्ठ

बिहार: निगरानी ब्यूरो में जल्द बनेगा त्वरित सुनवाई प्रकोष्ठ

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 10:29 PM IST

पटना, 31 दिसंबर (भाषा) बिहार में निगरानी ब्यूरो ने बुधवार को कहा कि वह भ्रष्ट लोक सेवकों को सज़ा दिलाने के लिए त्वरित सुनवाई प्रकोष्ठ का गठन करेगा।

ब्यूरो के महानिदेशक (डीजी) जितेंद्र सिंह गंगवार ने वर्ष के अंतिम दिन यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि नव वर्ष में ब्यूरो भ्रष्ट लोकसेवकों को पकड़ने के साथ-साथ उन्हें समय पर सजा दिलाने पर विशेष ध्यान देगा।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की गति बढ़ाने और अभियोजन को मजबूत करने के लिए निगरानी ब्यूरो में जल्द ही त्वरित सुनवाई प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।

गंगवार ने बताया कि नए वर्ष में डिजिटल तकनीकों से लैस एक नए भवन का निर्माण कराया जाएगा, जहां आधुनिक जांच संसाधन उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 निगरानी ब्यूरो के लिए उपलब्धियों से भरा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों में निगरानी ब्यूरो में प्रतिवर्ष औसतन 72–73 प्राथमिकी दर्ज होती थीं, जबकि वर्ष 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 122 प्राथमिकी तक पहुंच गया।

भाषा कैलाश नोमान

नोमान