Cancellation of Teachers’ leave: शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने का मामला, शिक्षा विभाग ने संशोधित कैलेंडर लिया वापस

cancellation of teachers' leave: छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को वापस लेने के बाद भी शिक्षक संघों ने सोमवार को कहा कि पांच सितंबर से आंदोलन का उनका आह्वान अब भी कायम है।

Cancellation of Teachers’ leave: शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने का मामला, शिक्षा विभाग ने संशोधित कैलेंडर लिया वापस

khandwa news

Modified Date: September 4, 2023 / 11:24 pm IST
Published Date: September 4, 2023 11:01 pm IST

Cancellation of teachers’ leave: पटना, 4 सितंबर । बिहार में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के लिए छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को एक सप्ताह से भी कम समय में सोमवार को वापस लिया। संशोधित कैलेंडर में दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियों में कटौती की गयी थी जिसे लेकर सरकार को आलोचना झेलनी पड़ी।

शिक्षा विभाग के विद्यालयों के लिए छुट्टियों के इस संशोधित कैलेंडर में त्योहारी छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी गई थी। बिहार में कई शिक्षक संघों ने अवकाश रद्द किए जाने सहित शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के खिलाफ पांच सितंबर से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है।

छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को वापस लेने के बाद भी शिक्षक संघों ने सोमवार को कहा कि पांच सितंबर से आंदोलन का उनका आह्वान अब भी कायम है।

 ⁠

read more: Gautam Gambhir Angry Moment: फिर भड़के गौतम गंभीर.. दर्शकों की तरफ किया भद्दा इशारा.. इस नारे से नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर

टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने सरकार द्वारा संशोधित कैलेंडर को वापस लेने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शिक्षा विभाग द्वारा हाल में लिए गए कई निर्णयों के खिलाफ पांच सितंबर से आंदोलन शुरू करने का हमारा आह्वान अब भी कायम है। छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को वापस लेना हमारी कई मांगों में से एक था। हम कई शिक्षकों के खिलाफ निलंबन सहित सभी विभागीय कार्रवाइयों को तत्काल वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं। हम उन शिक्षकों को भी नियमित करने की मांग कर रहे हैं जो संविदा पर काम कर रहे हैं।’’

शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम जारी एक परिपत्र में कहा, ‘‘विभाग छुट्टियों के संशोधित कैलेंडर को तत्काल प्रभाव से वापस लेता है, इसलिए छुट्टियों का पुराना कैलेंडर प्रभावी रहेगा।’’

read more: Upcoming Movie Weapon : बाहुबली के कटप्पा का लुक देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान, इस फिल्म में निभाएंगे दमदार किरदार, यहां देखें टीजर

राजू ने कहा, ‘‘लगभग 15 शिक्षक संघों ने सर्वसम्मति से विभाग के हालिया फैसलों के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया है। राज्य के 75,309 सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक पांच सितंबर (शिक्षक दिवस पर) को विरोध स्वरूप काले रिबन बांधेंगे। वे पांच सितंबर को पूरे दिन अपने स्कूलों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों में काला रिबन बांधकर भाग लेंगे। इसके अलावा शिक्षक नौ सितंबर को राज्य भर में प्रखंड कार्यालयों के बाहर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पुतले जलाएंगे।’’’’

शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष केशव कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विभाग के हालिया कदमों के खिलाफ विरोध शुरू करने का निर्णय हाल ही में 15 शिक्षक संघों के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया।

केशव ने कहा, ‘‘हम (शिक्षक) साल में 252 दिन काम करते हैं जबकि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य केवल 220 दिनों का है। हकीकत जानने के बावजूद विभाग ने शिक्षकों की छुट्टियां कम कर दीं। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। वहीं जिन शिक्षकों ने विभाग के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें निलंबित कर दिया गया या स्पष्टीकरण मांगा गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक जो लगभग हर दिन आदेश जारी कर रहे हैं, वास्तविकता नहीं जानते हैं।’’

read more: Upcoming Movie Weapon : बाहुबली के कटप्पा का लुक देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान, इस फिल्म में निभाएंगे दमदार किरदार, यहां देखें टीजर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com