बिहार : अपने ही संस्थान में भर्ती नहीं किए जाने के बाद मेडिकल छात्र की मौत

बिहार : अपने ही संस्थान में भर्ती नहीं किए जाने के बाद मेडिकल छात्र की मौत

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 11:06 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 11:06 PM IST

पटना, 10 अप्रैल (भाषा) बिहार में सड़क दुर्घटना के बाद अपने ही संस्थान में कथित तौर पर भर्ती नहीं किए जाने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के द्वितीय वर्ष का छात्र अभिनव पांडे इस सप्ताह के शुरू में उस समय घायल हो गया था जब उसकी मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।

घायल अभिनव को आईजीआईएमएस में भर्ती करने से कथित तौर पर मना कर दिया गया जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

अभिनव की मौत की खबर फैलते ही बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘हमने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आईजीआईएमएस परिसर का दौरा किया। हम छात्र की मौत पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।’’

हालांकि, प्रदर्शनकारी छात्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘हमारी मुख्य शिकायत यह है कि दुर्घटना में घायल अभिनव को आईजीआईएमएस में भर्ती करने से मना कर दिया गया, जबकि वह यहीं का छात्र था। कोई विकल्प नहीं होने के कारण हमें उसे एक निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा। ’’

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आईजीआईएमएस के अधिकारियों से बार-बार प्रयास के बावजूद टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

हालांकि, इस मुद्दे को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शहर में एक संवाददाता सम्मेलन में उठाया।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

अविनाश